मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और भारत के 'अमृतकाल का सारथी' करार दिया है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा है '140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।
पीएम मोदी का बताया अमृतकाल का सारथी
मुख्यमंत्री ने X पर लिखा है कि नेशन फर्स्ट की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है। आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है. देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में गतिशील है. हमारा लोकतंत्र दिनों दिन मजबूत हो रहा है. आप सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल के सारथी' है.'
लखनऊ में सीएम योगी बाटेंगे ऋण और टूलकिट
वहीं, विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान व एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) तथा माटीकला के अंतर्गत हस्तशिल्पियों को टूलकिट प्रदान करने के साथ ही 50 हजार करोड़ का ऋण वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों व कारीगरों के सम्मान के साथ ही प्रदेश की पारंपरिक कला को प्रश्रय देने का नया रास्ता भी खुलेगा।
क्या है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और दस्तकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है। कारीगरों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण और अनुदान प्रदान किया जाता है। साथ ही इनके उत्पादों को बाजार में पहुंचाने के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग में मदद की जाती है।
ओडीओपी योजना : ओडीओपी योजना का मतलब है 'एक जिला एक उत्पाद'। योजना का उद्देश्य राज्य के विभिन्न जिलों में मौजूद विशिष्ट हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों और अन्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। इसके तहत हर जिले में एक खास उत्पाद को चुना जाता है और उसे देश-दुनिया में पहचान दिलाई जाती है। योजना स्थानीय कला और संस्कृति को बचाने में भी मदद करती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024