उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी मर्डर केस में शनिवार को बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लोगों ने खुद मुलाकात की और हर मुमकिन मदद की बात कही।
सीएम योगी ने की अमेठी मर्डर केस के पीड़ितो से बात
समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे शनिवार को दलित शिक्षक के परिवार के लोगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने परिवार को लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी के आधिकारिक हैंडल से प्राप्त हुई।
सीएम योगी ने सरकारी नौकरी, जमीन और आवास दिया
सीएम योगी ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, खेती के लिए पांच बीघा जमीन, आयुष्मान कार्ड, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और उच्च स्तर पर जांच कराने के लिए कहा है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से हर संभव मदद का भरोसा दिया।
परिवार बोला वो एक्शन से हैं संतुष्ट
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस एक्शन पर संतुष्टि की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मृतक शिक्षक सुनील के पिता व भाभी ने बताया कि वह सीएम के आश्वसन से संतुष्ट हैं। उन्होंने आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करवाई है। वहीं पीड़ित परिवार के साथ सीएम से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक मनोज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ पीएम आवास, पांच बीघा खेती योग्य जमीन, परिवार के मुखिया की सहमति पर एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आयुष्मान कार्ड मुहैया कराने का भरोसा दिया है।
क्या है अमेठी मर्डर केस
आपको बता दें, बीते 3 अक्टूबर को चंदन वर्मा ने सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनकी बेटियों पर गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी चंदन को शुक्रवार को दिल्ली भागते समय नोएडा के जेवर टोल से गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया था। इस दर्दनाक हत्याकांड की वजह चंदन और मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम के बीच अवैध संबंध माने जा रहे हैं। हालांकि, आरोपी चंदन ने इससे इंकार किया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023