उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगातार लगे हुए है। आज सीएम योगी कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बाबूपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में जनसभा करने पहुंचे। जहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बीते दस सालों के काम को गिनवाया, साथ ही कहा कि इस बार कि बीजेपी की 400 सीटों की जीत में कानपुर और अकबरपुर की सीट भी शामिल होगी
कानपुर और अकबरपुर की सीट बीजेपी की होगी
सीएम योगी ने कानपुर और अकबरपुर को लेकर काफी आत्मविश्वास दिखाया। उन्होंने कहा कि ‘चार सौ पार में कानपुर और अकबरपुर की सीट भी होगी। ये उत्साह देश में अचानक नहीं दिख रहा है, ये बीते दस सालो में जो मोदी जी ने किया उसके चलते हैं। हमें राष्ट्रहित में मोदी जी के समर्थन में खड़ा होना है। कोई संदेह नही है मोदी जी ने देश को विदेशों में सम्मान दिलाया,सीमाएं सुरक्षित की हैं’।
सीएम योगी बोले ‘कांग्रेस-सपा राम मंदिर का निर्माण नही चाहते थे’
बीजेपी को राष्ट्रहित में काम करना है, के साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन अपने नकरात्मक राजनीति के चलते विश्वास खो रहे हैं। इन्हे भारत की नहीं पाकिस्तान की चिंता होती है, आतंकवादियों के केस खत्म कराने की होती है। कांग्रेस, सपा राम मंदिर का निर्माण नही चाहते थे।
‘एक पटाखा भी छूटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है’
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला करते हुए कहा ‘पहले देश में आतंकी विस्फोट होते थे, अब नहीं हो सकता क्योंकि अतांकवाद , नक्सलवाद पर मोदी जी का प्रहार होता है। अब एक पटाखा भी छूटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है’।
‘नमामि गंगे के काम से कानपुर को सबसे ज्यादा लाभ मिला’
इसी के साथ ही उन्होने कहा कि ‘कानपुर में हाई वे, एक्सप्रेस वे, मेट्रो, डिफेन्स कॉरिडोर, नमामि गंगे के कार्य से कानपुर को सबसे अधिक लाभ मिला है। गंगा को धारा को अविरल निर्मल करने में बीजेपी ने प्रयास किया। नई योजनाएं देश में आज लागू हो रही है ,अन्य योजनाओं के बारे में भी सीएम ने लोगो बताया। इसी अयोध्या के बारे में कांग्रेस के एक बुद्धिदाता है, वो कहते है भारत में राम मंदिर का निर्माण नही होना चाहिए था, सपा के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण गलत हुआ। कांग्रेस पहले कहती थी राम कृष्ण थे ही नहीं, एसपी की सरकार में रामभक्ति पर गोली चली, हमला करने वालो के केस खत्म किए गए ,क्या इन्हे सत्ता में आने का अधिकार होना चाहिए? और अगर ये आए तो आतंकवाद का पुराना रूप दिखाई देगा’।
‘कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान में बदलाव किया अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला’
इसी के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने संविधान को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि ‘चुनाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है एक तरफ राम भक्त और एक तरफ राम द्रोही, एक तरफ परिवार भक्त और एक तरफ देश भक्त। कांग्रेस इंडी गठबंधन अपना परिवार का हित चाहते हैं। कांग्रेस और एसपी की फैलाई अफवाह संविधान बदलने की अफवाह फैला रही है, कांग्रेस को जब अवसर मिला बाबा साहब का अपमान किया। कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान में बदलाव किया अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला। ये देश का फिर अहित करेंगे इसलिए ये न आ पाए सत्ता में’।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024