Kanpur: सीएम योगी आदित्यनाथ चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान से कानपुर के लिए 725 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाल इमली जोकि कानपुर की पहचान है, उसक़ो फिर से चालू करने का काम भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भ्र्ष्टाचार किया है, उसी की भेंट लाल इमली चढ़ गयी।
सपा की टोपी लाल लेकिन कारनामे काले
सीएम ने कहा जिस सपा विधायक क़ो जेल भेजा गया, उसने ही इस सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उस दिन दंगा कराया, जिस दिन राष्ट्रपति शहर में थे. इसीलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहें हैं. अयोध्या में एक बेटी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए भी सपा पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि सपा की पहचान है नवाब ब्रांड. इनकी टोपी लाल है, पर कारनामे काले हैं.सीएम ने कहा कि कहा मैं इसलिए आया हूँ, कि सीसामऊ क़ो सीसामऊ बना रहने दीजिए. युवाओं क़ो टेबलेट इसलिए दिए, क्योंकि युवा सशक्त बन सके. जो युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा, उनकी ज़मीनें जब्त करने का काम योगी सरकार कर रहीं है.
भाजपा में सुरक्षा, विकास व सुशासन का मॉडल
सीएम ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो प्रस्ताव के निवेश आए हैं, उनमें प्रदेश के एक करोड़ युवाओं क़ो नौकरियां देंगे. सरकार अपनी सभी योजनाओं में युवाओं क़ो नौकरी देगी. कानपुर में जाम की समस्या खत्म हुई. मेट्रो की सुविधा कानपुर क़ो मिली है. सीसामऊ नाला सही हो गया. गंगा साफ हो गईं. भाजपा सरकार में सुरक्षा, विकास व सुशासन का मॉडल है. ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे व गंगा एक्सप्रेस वे व डिफेन्स कॉरिडोर से कानपुर का औद्योगिक विकास होगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024