राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बाद PM मोदी के भगवान वाले बयान पर सीएम केजरीवाल का तंज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी तंज कसा है। उन्होंने साथ ही सवाल भी किया है कि क्या RSS पीएम मोदी को भगवान का अवतार मानता है, इसको लेकर वह अपना रुख स्पष्ट करे।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं। 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं। अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि वे भगवान के अवतार हैं, उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं। क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख साफ करे।’

क्या है पीएम मोदी का ‘भगवान वाला बयान’?

राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अब अरविंद केजरीवाल के साथ ही कई और नेता जिस बयान की बात कर रहे हैं, वो पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था। जिसपर अब घमासान बना हुआ है। उन्होंने कहा था कि  ‘पहले जब मां जिंदा थीं तब मुझे लगता था कि शायद बायोलॉजिकल मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद इन सारे अनुभवों को मैं जोड़कर देखता हूं तो मैं कंवेंस हो चुका हूं। गलत हो सकता हूं, आलोचक, लेफ्ट लोग तो मेरी धज्जियां उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे। मैं कंवेंस हो चुका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है। ये ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है, ये ऊर्जा, ईश्वर को मुझसे कुछ काम लेना है इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्य भी दिया है और मैं कुछ नहीं हूं।’

संबित पात्रा पर भी ट्वीट के जरिए साधा निशाना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं’, जोकि उन्होंने संबित पात्रा पर तंज कसा है। आपको बता दें, बीजेपी के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर दिए बयान को लेकर कहा था कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी पीएम मोदी के भक्त हैं। जुबान फिसलने को लेकर पात्रा ने बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि वह तीन दिनों तक उपवास करके प्रायश्चित करेंगे।

By Super Admin | May 27, 2024 | 0 Comments