उत्तराखंड सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. हल्द्वानी में अवैध मदरसे की जगह अब पुलिस थाना बनेगा. 8 फरवरी को मदरसा तोड़ने पर भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी की 12 फरवरी को हरिद्वार दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि हल्द्वानी में जिस अवैध मदरसे के कारण हिंसा भड़की थी वहां पर पुलिस थाना बनाया जाएगा और जो भी इस हिंसा में शामिल था उनको बख्शा नहीं जाएगा. सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी और लिखा, “हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया वहां पर पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।“
किसी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में देवपुरा चौक से लेकर चंद्राचार्य चौक तक रोड शो निकाला और वहां की जनता को 1108 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद उन्होंने 'नारी शक्ति महोत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया और हल्द्वानी के लिए अहम फैसलों की घोषणा भी की. इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने यह भी कहा कि हल्द्वानी में जिस तरह से अराजक तत्वों ने हमारे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को टारगेट करके आग में झोंकने का काम किया और उन पर पत्थर बरसाए, वह निदंनीय है. इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. इस हिंसा में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भी लोगों को जल्द ही जनता के सामने लाया जाएगा.
सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में दशकों तक इस राज करने वाले एक विशेष दल ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति करके वोट बैंक तक खुद को सीमित रखा था. लेकिन हमारे लिए वोट बैंक से ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे जनता से किये गए वादों को पूरा करना है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, विपक्षी दलों को हमारा जनता से किए गए वादों को पूरा करना भी खल रहा है, इसलिए एक षड्यंत्र के तहत हमारे शांतिपूर्ण प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी के दिग्गजों द्वारा जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गाजियाबाद पहुंचे। यहां हिंदी भवन में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लिया। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें मोदी को पीएम बनते नहीं देखना चाहती हैं, लेकिन एक बार फिर विपक्ष को धराशाई कर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। जल्द ही यूसीसी देश के सभी राज्यों में लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का उद्योग लगाने के लिए उत्तराखंड के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हैं। 3.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद 80 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि आपका एक वोट तीन लोगों को मजबूत करेगा। स्थानीय उम्मीदवारों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ेगी। पूरे देश में एक ही चर्चा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसे में एक वोट की ताकत को पहचानें और ज्यादा से ज्यादा बूथों पर वोट डालें। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा।
Dehradun: केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सुबह 7 बजे विधि-विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहले पहुंच चुकी थी। इस दौरान इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यमुनोत्री के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई है। जिसके लिए श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
सुरक्षा के दावों की खुली पोल
केदारनाथ धाम में कपाट खोलने के समय सीएम धामी अपनी पत्नी संग मौजूद रहे। केदारनाथ धाम में शासन-प्रशासन के बेहतर सुरक्षा इंतजामों के दावों की पोल खुल गई। अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से धाम पहुंच गए थे और पैदल यात्री की सुध लेने वाला कोई नहीं था।
यात्री व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं
डीजीसीए की टीम ने जिस तरह से हेलीपैड का हवा हवाई निरीक्षण किया वह भी सवालों के घेरे में है। केदारघाटी के गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा सहित आठ स्थानों से हेलिकॉप्टर सेवाओं का संचालन होना है, लेकिन हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्री व्यवस्थाओं का कोई इंतजाम नहीं है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023