Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक और बस जलकर खाक हो गई। बुधवार देर शाम यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर डबल डेकर बस में आग भीषण लग गई। आग की उठती लपटें देखकर आस पास मचा हड़कंप गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग लगने से बस पूरी तर जलकर राख हो गई।
नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक नोएडा से आगरा की तरफ जा रही बस में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी तक किसी प्रकार की जन हानि की होने की सूचना नहीं है।
टोल प्लाजा पर कार में लगी आग
वहीं, दादरी लुहारर्ली टोल पर वेगनार कार में भीषण आग लग गई। लुहारली टोल प्लाजा पर दादरी कोट चौकी पुलिस जाम को खुलवाते वक्त वैगनार कार में आग लग गई। पुलिस ने शीशा तोड़कर कार से परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान टोल पर भगदड़ मच गई थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024