Bulandshahr: बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दबंग युवकों ने धारदार हथियारों से पीड़ित पर जानलेवा हमला किया है. कहा जा रहा है कि दंबग पीड़ित के घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नाली के पानी को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव अगौरा का है, जहां पर दो पक्षों के बीच में नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि एक पक्ष ने पीड़ित के घर में घुसकर जानलेवा हमला तक कर दिया और पीड़ित की जमकर पिटाई भी की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. दूसरी ओर पीड़ित ने दबंग युवकों से अपने परिवार की जान बचाने के लिए सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024