बाल-बाल बचे! सैकड़ों यात्रियों की अटक गईं सांसे

Bulandshahr: झांरखंड एक्सप्रेस की यात्रियों की सांसे उस वक्त थम गई, जब ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई। गनीमत रही कि झांरखंड एक्सप्रेस डिरेल नहीं हुई और बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। बुलंदशहर में पिछले 72 घंटों में दूसरी बार ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर 12818 झारखंड एक्सप्रेस दिल्ली से बिहार से जा रही थी। इसी दौरान सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास झारखंड एक्सप्रेस ट्रैक के पास रखे पटरी के टुकड़े से टकरा गई। जिससे स्लीपर के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रेन के ड्राइवर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें बीते 6 दिसंबर की रात खुर्जा जंक्शन के पास इस तरह का पहला हादसा सामने आया था।

By Super Admin | December 10, 2023 | 0 Comments

हैवानियत! वृद्ध ने रेप करने के बाद बच्ची की हत्या कर खेत में फेंका शव, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr: बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 6 दिसंबर 55 वर्षीय सतीश चौधरी ने 9 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर गन्ने के खेत में शव फेंक दिया था। बच्ची के शव को भी जंगली जानवरों ने अपना निवाला बना लिया था। दो दिन पहले पुलिस को था बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला था।

ईशनपुर रोड पर पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़

परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच मंगलवार देर रात को बुलंदशहर के खानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सतीश ईशनपुर रोड के पास से गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी सतीश गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उपलब्ध करा रही पारदर्शी व्यवस्था के साथ नौकरीः विधायक धीरेंद्र सिंह

Bulandsahar: उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में तीन वर्ष की वृद्धि को लेकर बुलंदशहर में विभिन्न जनपदों के नौजवानों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया।

6 साल में बदली यूपी की सूरत

इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी या तो मिलती नहीं थी। अथवा कुछ विशेष क्षेत्र के लोगों को मिलती थी। अगर मिलती भी थी तो वह भी कोर्ट के माध्यम से मिलती थी। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में योगी जी की सरकार आने के बाद लगातार भर्तियां हो रही हैं, वह भी बिना कोर्ट जाए। यह दूरगामी सोच का परिणाम ही है कि 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश की सूरत और सोच दोनों बदल चुकी है।

युवाओं ने जेवर और अनूपशहर विधायक को किया सम्मानित

बता दें कि 31 दिसंबर को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयु सीमा में की गई 03 वर्ष की वृद्धि से उत्साहित विभिन्न जनपदों के नौजवानों द्वारा टांडा स्टेडियम में आयोजित स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

तत्कालीन सरकारों में कोर्ट के माध्यम से मिलती थी युवाओं को नौकरी

ज़ेवर विधायक नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि "अब आप पुलिस की भर्ती परीक्षा को पास कर देश और प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। तत्कालीन सरकारों में प्रदेश के नौजवानों को भर्ती के लिए कोर्ट की शरण मे जाना पड़ता था, लेकिन आज प्रदेश के नौजवानों को योग्यता और मेहनत के दम पर नौकरी मिलती है।" अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नौजवानों के हित में लिया गया निर्णय आपके मनोबल को बढ़ाने वाला है।"

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

पीएम मोदी आज बुलंदशहर से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, देंगे अरबों की सौगात

Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 की पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अरबों की परियोजनाओं को देश के लिए समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को एसपीजी के हवाले किया गया है।

जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ एनएसजी कमांडो के दो हेलिकॉप्टर भी जनसभा पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। जनसभा स्थल पर 100 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें जनसभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री की फ्लीट के साथ एक-एक टीम स्वास्थ्य विभाग की रहेगी। हेलीपैड पर 30 भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।


मंच पर सीएम के ये नेता भी रहेंगे मौजूद

जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, सांसद गौतम बुधनगर डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर समेत कुल 27 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा की पहली जनसभा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से ही शुरुआत की थी।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण


1.मथुरा सीवेज स्कीम 460.45 करोड़
2-मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा) 330.05
3.सीवेज सिस्टम 676 करोड़

राष्ट्र के लिए समर्पित प्रोजेक्ट्स


1.डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी(डीएफसीसी) 10141 करोड़
2.मथुरा पलवल फोर लेन 669 करोड़
3.चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन 164 करोड़
4-चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन 2348 करोड़
5-एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण 799 करोड़।
6.चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन 1870 करोड़
7-इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 1714 करोड़
8-मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट 1264.20 करोड़

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

20 हजार करोड़ से 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर माल गाड़ियों को दिखाई हरी झंड़ी, नोएडा-ग्रेनो सहित इन जिलों को मिलेगा ये फायदा

Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर सबसे पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के लिए 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।

"गांव-गांव पहुंच रही है गारंटी वाली गाड़ी''

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज सरकारी योजनाएं लोगों के घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक-एक लाभार्थी के घर पहुंच रही है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। पीएम ने कहा गरीब किसी भी सामाज का हो, किसान किसी भी सामाज का हो, लेकिन उसके सपने एक जैसे ही हैं। इसलिए हमारी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरुरत मंद तक तेजी से पहुंच रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने सिर्फ नारा दिया और उस पर राजनीति की लेकिन आज की सरकार जो कह रही है उसे पूरा करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटी है।

"25 करोड़ लोग गरीब से बाहर निकले''

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। बहुत जल्द इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने की हमारी तैयारी है। पीएम ने कहा कि महिला, पिछड़े गरीबों सब जगह सामानता लाने की हमारी तैयारी है। कुछ लोग कह रहे हैं पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए हम बुलंदशहर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे साथ जनता है। मैं सिर्फ सेवा करने के लिए लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं।

"उद्योग लगाने पर सरकार का जोर''

पीएम ने कहा, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटरों में से एक बन रहा है। केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश स्थलों को टक्कर दे सके। इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है। मुझे इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए। अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है। इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी।

इसका भी हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना ये 255 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन प्रोजेक्ट तय समय से काफी पहले पूरा हो गया है। पीएम ग्रेटर नोएडा में 747 एकड़ में फैले इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप  प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट दक्षिण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ लगा है। इसके अलावा पीएम करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली और एसटीपी कार्यों का भी उद्घाटन किया।

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

पीएम की जनसभा में एक बार फिर छाया ग्रेटर नोएडा, 1700 करोड़ की IITGNL टाउनशिप देश को समर्पित

--

Greater Noida: बुलंदशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ग्रेटर नोएडा एक बार फिर छाया रहा। प्रधानमंत्री ने जिस आईआईटीजीएनल टाउनशिप को देश को समर्पित किया है, वह ग्रेटर नोएडा में ही स्थित है। करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत की यह टाउनशिप देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 750 एकड़ में विकसित


इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया गया है। इस टाउनशिप में अब तक 8 बड़ी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी), जे.वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, गुरु अमरदास शामिल हैं। इन कंपनियों की तरफ से अब तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है और 11000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट टाउनशिप दुनियां के श्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग शहरों को टक्कर दे रही है। इसमें उद्योग, व्यापार और कारोबार के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया


इस टाउनशिप में उद्योगपतियों को निवेश का अवसर तो मिल ही रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान, बड़े कॉमर्शियल प्रोजेक्ट और रिहायश के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर मिल रहे हैं। आईआईटीजीएनएल की तरफ से ग्रुप हाउसिंग और औद्योगिक निवेश के लिए भूखंडों की स्कीम भी लॉन्च की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का लोकार्पण और दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी तक और ग्रेजियानो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड के रीसर्फेसिंग का कार्य तथा करीब 10.50 करोड रुपए की लागत से 130 मी रोड की रिसर्फेसिंग और नॉलेज पार्क- 5 से डीएससी रोड तक अवशेष सर्विस रोड का निर्माण कार्य शामिल है।

गौड़ चौक पर बनेगा अंडर पास

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिन दो कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक (चार मूर्ति चौक) पर अंडरपास और आठ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। अंडरपास के निर्माण में लगभग 93.61 करोड़ और फुट ओवरब्रिज बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यहां बनेंगे 8 ओवरब्रिज

ये आठ फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, सेक्टर 16 बी में एक मूर्ति गोलचक्कर के पास, निराला एस्टेट टाउनशिप और आर्था एसईजेड के बीच टेकजोन-4 में और सुपरटेक ईको विलेज व यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास बनेंगे

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

13 फरवरि को नेहा सिंह के परिवार वालों ने उसकी शादी जय सागर नामक एख युवक के साथ तैय की थी. इस बात की जानकारी से नेहा का पूर्व प्रेमी टिकु बहुत नाराज चल रहा था.

परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लगा था

Bulandshahr: नेहा के पिता विजयपाल सिंह और उनके परिवार के सभी लोग घर की बेटी की शादी धुम धाम से मनाने के लिए जीवन भर की मेहनत से कमाय पैस को खर्च करते हुए दिन-रात शादी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे. मां और परिवार की अन्य महिलाएं नेहा के सेहत का धयान रखते हुए सभी रिती-रिवाजों को पूरा करते हुए नेहा की शादी होने का इंतजार कर रहीं थी.

सोमवार सुबह की घटना

टिकु ने नेहा से कॉनटैक्ट स्थापित कर उससे एक आखरी बार मिलने की गुज़ारिश की, अपने पिरवार वालों के भले के बारे में सोचकर नेहा ने टिकु को पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था मगर मामले को बढ़ने से रोकने के लिए टिकु से मिलकर उसको समझाने के इरादे से नेहा ने उससे मिलने की हामी भर दी.
टिकु जब नेहा से मिलकर उसको शादी के खिलाफ बढ़काने के हत्कंड़े आज़माने लगा. अपनी बातों का कोई असर ना होता हुआ देखकर टिकु ने अंततह नेहा को गोली मार दी और फिर बाद में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस

घर में गोलियों की आवाज सुन कर सब हैरान रह गए और जब परिवार वालों ने अपनी बेटी को जमीन पर गोली खाकर पड़ा पाया तो सबके होश उड गए. आस-पास के रहने वाले पोड़ोसी भी घर के बाहर जमा हो गए और आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. मौके पर बुलंदशहर की स्याना कोतवाली के पुलिस अधिकारी घटना की समिक्षा करने और लोगों के हालातों का जाएज़ा लेने पहुंच तो उनहे इस प्रसंग का पता चला.
घटना की जानकारी साझा करते हुए एस पी सीटी - शंकर प्रसाद, बुलंदशहर ने बताया कि दोनों मृत्कों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है और प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद आगे की तफतीश में लगी हुई है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

बुलंदशहर में नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने युवक को पीटा, Video Viral

Bulandshahr: बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दबंग युवकों ने धारदार हथियारों से पीड़ित पर जानलेवा हमला किया है. कहा जा रहा है कि दंबग पीड़ित के घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

नाली के पानी को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव अगौरा का है, जहां पर दो पक्षों के बीच में नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि एक पक्ष ने पीड़ित के घर में घुसकर जानलेवा हमला तक कर दिया और पीड़ित की जमकर पिटाई भी की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. दूसरी ओर पीड़ित ने दबंग युवकों से अपने परिवार की जान बचाने के लिए सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

बुलंदशहर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर चोरों ने किया हाथ साफ

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है. आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में चोरी का एक और मामला सामने आया है. शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने युवक के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

बाइक की चोरी

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर में इन दिनों की चोरी की तमाम मामले सामने आ रहे है. जिसके चलते लोग अब आपने वाहनों को घर के बाहर खड़े करने में भी डर रहे है. इसी के चलते शुक्रवार को शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कहा जा रहा है कि यहां एक घर के बार एक्टिवा खड़ी थी. इसी दौरान कमर पर बैग टांगे एक युवक आया और घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया. बाइक चोर घटना से पहले आसपास की रैकी करते है. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देते है. चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

जो योगी-मोदी को अपना नहीं समझता है वो बाप को भी अपना नहीं समझता... महेश शर्मा के बिगड़े बोल

ठाकुर समाज भाजपा से नाराज नहीं है, जो भी योगी-मोदी को अपना नहीं समझता है वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझता है... ये बोल नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के हैं, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर अब दिनों दिन पारा हाई होता जा रहा है। जनसभाओं का दौर भी जारी है। ऐसे में कई बार नेता जोश-जोश में होश खो बैठते हैं और विवादित बयान भी दे देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के साथ। जी हां बुलन्दशहर के खुर्जा में चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा के बोल ही बिगड़ गए।

इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर कोई वोट मांगने आए तो उसे खाना खिला कर भेजना पर उसे पूछ लेना कि अगर मैं तुझे वोट दे दूं मेरा क्या भला करेगा। तू बिरादरी की बात कह रहा है ना कल एक वीडियो वायरल हुआ, अपना गुर्जर अपना खून, जो अगर मोदी योगी को अपना नहीं समझता, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझेगा। अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है वह गद्दार है देश का।

डॉक्टर महेश शर्मा आगे कहते हैं कि वह देश का प्रदेश का भला नहीं चाहता है। मोदी और योगी ने जितना भला इस प्रदेश का कर दिया है। यह अपने को कहने वाले से जरा पूछना 20 साल से कहां थे। 15 साल से चेहरा भी नहीं दिखाई दिया। आज नाखून के बराबर भी नहीं है। पिछली बार साठे तीन लाख वोट से हम जीते थे, अबकी बार दो टुकड़े हो गए,वैसे ही हो गए पिछले बार से 5 लाख वोट बढ़ गए हैं।

By Super Admin | April 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1