दिल्ली से महंगा हुआ नोएडा में आशियाना बनाना, प्रॉपर्टी के बढ़ गए चंद सालों में इतने दाम, सुनकर हो जाएंगे आप हैरान

आज हर कोई अपना खुद का आशियाना खरीदना चाहता है. मगर दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का ये सपना बस सपना बनकर ही रह जाता है. वहीं अब दिल्ली से सटे नोएडा में भी प्रॉपर्टी के दाम जल्द ही तेजी से बढ़ने वाले हैं. जिसका कारण हैं नोएडा अथॉरिटी. दरअसल नोएडा अथॉरिटी जल्द ही लैंड अलॉटमेंट रेट बढ़ाने वाली है.

1.18 लाख से बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गईं दरें
वहीं इस मामले से परिचित अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अथॉरिटी ने कमर्शियल और कॉर्पोरेट हाउस प्लॉट को छोड़कर सभी केटैगरी में भूमि आवंटन दरें बढ़ा दी हैं. बढ़ते मुद्रास्फीति के दबाव को संबोधित करने के उद्देश्य से उठाया गया यह कदम विशेष रूप से नोएडा की A, B, C, D और E केटैगरी में रेजिडेंशियल लैंड पार्सल को प्रभावित करेगा. खासतौर पर A केटैगरी आवासीय एरिया के लिए दरें, जिनमें सेक्टर 14, 17, 19, 30, 35, 36, 39, 44, 47, 50, 51, 52, 93, 93-ए और 93-बी जैसे प्रमुख एरिया शामिल हैं. 1.18 लाख रुपये से बढ़कर 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है.

स्थान और केटैगरी के हिसाब से होंगी अलग-अलग दरें
आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में नोएडा अथॉरिटी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 7,700 करोड़ रुपये के बड़े बजट को मंजूरी दी गई थी.इस बैठक में भूमि आवंटन दरों को समायोजित करने के निर्णय को भी औपचारिक रूप दिया गया, जो नियोजित शहरी विकास का समर्थन करते हुए आर्थिक दबावों को मैनेज करने की अथॉरिटी की रणनीति को दर्शाता है. रिवाइज दरों के अनुसार केटैगरी B, C, D और E में रेजिडेंशियल लैंड अब 48,110 रुपये से 87,370 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच होंगे, जो स्थान और केटैगरी के अनुसार अलग-अलग होंगे. इन बदलावों के साथ हितधारकों को पूरे नोएडा में संपत्ति की कीमतों में और बढ़ोत्तरी की आशंका है, जो उभरती आर्थिक स्थितियों के बीच क्षेत्र के गतिशील रियल एस्टेट बाजार के बारे में बताता है. यानी आने वाले महीनों में प्रॉपर्टी के रेट में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments