बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी ने किया नामांकन, बोले- मायावती के सामने सब फेल

गौतमबुद्ध नगर से बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी ने आज यानी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कहा जा रहा है कि राजेंद्र सोलंकी के साथ 4 प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जो नामांकन के दौरान उनके साथ नजर आए. बता दें कि, इस सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा.

मायावती के आगे कोई नहीं

लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि बसपा और मायावती के आगे और कोई खड़ी ही नहीं हो सकता है. शुरूआत से गौतमबुद्ध नगर का विकास मायावती ने किया है. अब फिर से सत्ता में लौटने की बारी है. मायावती के सामने सब फेल हैं. मायावती का मुकाबला किसी से नहीं हो सकता।

यह रहे मौजूद

इस‌ दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश गौतम, पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर, एडवोकेट सुरज पाल और एडवोकेट राजकुमार सिंह गुर्जर आदि बसपा नेता मौजूद रहे। बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर में बसपा के राजेंद्र सोलंकी और बीजेपी के महेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. ऐसा खुद सोलंकी का कहना है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दोबारा से सत्ता में आकर यहां के लोगों को विकास की ओर ले जाने का होगा.

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1