हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे चर्चित सीटों में से एक जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। विनेश फोगाट और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। अब जब विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है, तो बृजभूषण शरण सिंह ने इस पर रिएक्शन दिया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट की जीत पर क्या कहा है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। जिसके बाद कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन चर्चा में हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'आज का रिजल्ट बताता है कि जो पहलवान जीते हैं वो नायक नहीं खलनायक हैं। वो तो जीत गई है। वो तो यहां भी बेईमानी करके जीत जाती थीं। वहां भी जीत गईं। लेकिन वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है। कांग्रेस में गई है कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा'।
जहां भी विनेश फोगाट जाती हैं, वहां सत्यानाश होता है: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा के बाद कहा कि विनेश फोगाट जहां पर भी जाती हैं, वहां सत्यानाश होता है। विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘ठीक है कोई दिक्कत नहीं है। जहां भी विनेश फोगाट जाती हैं वहां सत्यानाश होता है और सत्यानाश ही होगा आगे और कुछ बचा नहीं। आप देखिए कांग्रेस में गई कांग्रेस का सत्यानाश हो गया, एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन हरियाणा में एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ और वहां पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।’
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
इसी के साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने जम्मू कश्मीर के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर कहा कि एक प्रयास वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का किया था, जो प्रयास सफल नहीं हुआ है। वहां का मौसम और माहौल कुछ दूसरा है जो भी जनता ने जनादेश दिया वह स्वीकार है। आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले और वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 59065 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024