बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर ने दो भाइयों को रौंदा, मौके पर हुई मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करणभूषण सिंह के काफिले में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा उम्मीदवार करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला की हालत नाजुक है। ये हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के करीब बुधवार की सुबह हुआ। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।

ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काफिले में हुई इस दुर्घटना के बाद एस्कॉर्ट में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर मौके से बाकी लोग वहां से भाग गए। घटना का पता चलने पर वहां पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। लोग सड़क पर आक्रोश दिखाने लगे। साथ ही लोगों ने गाड़ी फूंकने की कोशिश भी की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। वह नवाबगंज के सिरसा खैरगाढ़ा का रहने वाला है।

दो युवकों की हुई मौत

काफिले में हुए हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने पूरा मोर्चा संभाला। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। करणभूषण के भारी भरकम काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, जिसमें निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। तो वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है। 

दोनो युवक थे चचेरे भाई, मां ने FIR दर्ज कराई

इस काफिले में जान गंवाने चचेरे भाई थे। आजाद खान का बेटा शहजाद एक दिन पहले सऊदी अरब से आया था। वो रेहान खान के साथ करनैलगंज बाजार की तरफ बाइक से जा रहा था। रेहान शहजाद के चाचा अजमेरी खान का बेटा था। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। सड़क हादसे की तहरीर मृतक रेहान खान की मां चंदा बेगम की तरफ से कोतवाली में दी गई है। तहरीर के मुताबिक फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

By Super Admin | May 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1