यमुना प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041: 1220 करोड़ से बनेगी हेरिटेज सिटी, फिनटेक हब की डीपीआर रिपोर्ट तैयार

Greater Noida: यमुना प्राधिकरण के 79वीं बोर्ड बैठक सोमवार को हुई। इस बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2041 प्रस्तुत की गई। मास्टर प्लान में प्राधिकरण के अधिसूचित कुल 1149 गांव शामिल किए गए हैं। फेज एक में शामिल गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में नए सेक्टर नियोजित किए गए हैं। बोर्ड ने नए सेक्टरों के लिए जमीन अधिगृहीत करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण ने मथुरा में 753 एकड़ में 1220 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज सिटी बनाएगा। इसकी संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को प्राधिकरण बोर्ड ने सोमवार को अपनी स्वीकृति दे दी। पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाली परियोजना के विकासकर्ता चयन के लिए प्रस्ताव निविदा मूल्यांकन समिति को भेजा गया है।

क्या-क्या होंगे हेरीटेज सेंटर में

एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर थीम आधारित हेरिटेज सेंटर बनेंगे। इसके अलावा योग वेलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, स्थानीय कला और कलाकारों के लिए हाट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि हेरिटेज सिटी परियोजना का क्षेत्रफल बढ़ने से फेज दो का मास्टर प्लान संशोधित किया जा रहा है। हेरिटेज सिटी राया अर्बन सेंटर का हिस्सा होगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे को यमुना नदी से जोड़ेगा। यमुना नदी पर बृज विकास तीर्थ परिषद पुल का निर्माण करा रहा है। एक्सप्रेस-वे इससे जुड़ जाएगा। अन्य प्रस्तावित मार्गों से भी इसे जोड़ा जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ किमी के दायरे में कुल 10,500 हेक्टेयर में शहर विकसित किया जाएगा। इसमें चार विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) विकसित होंगे। इन चारों एसईजेड में इलेक्ट्रानिक्स आधारित उद्योग समेत आवासीय, संस्थागत, कामर्शियल के अलावा अन्य गतिविधियां होंगी। यमुना प्राधिकरण में गौतमबुद्ध नगर के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा जिले के 1149 गांव अधिसूचित हैं।

फिनटेक हब के लिए डीपीआर रिपोर्ट तैयार

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने फिनटेक हब के लिए डीपीआर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके लिए पांच आवेदन आए हैं, जिन्हें अप्रुवल मिल गया है।

By Super Admin | January 30, 2024 | 0 Comments

यमुना अथॉरिटी की 81वीं बोर्ड की बैठक सम्पन्न, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, व्यापारियों के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी

यमुना प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी है। बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नॉर्थ और ईस्ट साइड में दो सड़क बनाई जाएगी। प्राधिकरण इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी NHAI को दिया है। साथ ही ईपीसीएच एक्सपो मार्ट के साथ मिलकर के एक मेटल और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का एक 500 एकड़ में नया पार्क बनाएंगे।

62 करोड़ रुपये से एनएचएआई बनाएगा सड़कें
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएआई द्वारा जेवर एयरपोर्ट के कार्गो साइड और यमुना प्राधिकरण के सेक्टर के साइड में नॉर्थ और ईस्ट की जो रोड है वो बनाई जाएगी। वो 30-30 मीटर रोड 62 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी। इसके एमओयू पर साइन हो चुका है। एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेस वे से वीआईपी एंट्री के लिए एक एक्सेस बनाया जा रहा है।

हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का 500 एकड़ में नया पार्क बनेगा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने आगे कहा कि हम लोग ईपीसीएच एक्सपो मार्ट के साथ मिलकर के एक मेटल और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का एक 500 एकड़ में नया पार्क बनाएंगे। जिससे कि यहां एक्सपो मार्ट में जो बड़े-बड़े व्यापारी हैं। जिनका लगभग 5 हजार करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट होता है वो सभी एक जगह पर आ सकें और एक्सपोर्ट यूनिट बन सके। साथ ही एयरपोर्ट के बिल्कुल पास रहें। एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा नया कंवेंनशनल सेंटर, एग्जीवीशन सेंटर बनाएंगे। जिससे कि बायर्स एग्जीवीशन में भाग लें और अपनी इंडस्ट्री में जाकर उसके कम्प्लायंस देख सके, पार्टी कंट्रोल देख सके और सारी सुविधा एक ही जगह पर मिल सके। पहली बार पूरा एक्सपोर्ट का सिस्टम क्रियेट करने जा रहे हैं। सबकुछ एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से एक किलोमीटर का परिधि में होगा। इंडस्ट्री भी वहीं होगी, वहीं पर कंवेंनशनल सेंटर, एग्जीवीशन सेंटर भी होगा और वहीं पर आकर बायर्स एग्जीवीशन में भाग ले सकेंगे।

टप्पल में किए गए अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण बोर्ड ने ये भी निर्णय लिया है कि टप्पल नगर पंचायत जो कि भंग की जा चुकी है। वो काफी बड़ी नगर पंचायत थी वहां करीब 26 से 27 हेक्टेयर जमीन थी और उसमें से कुछ ही जमीन का प्रस्ताव हम लोगों ने भेज रखा था लेकिन वहां अवैध कॉलोनियां काफी तेजी से बन रही हैं और काफी गरीब लोग वहां फंसाए जा रहे हैं जो कि सही नहीं है। इसलिए प्राधिकरण ने ये तय किया है कि हम पूरे टाउन एरिया का लैंड एक्वायर करेंगे और वहां अपनी सिटी अपने मास्टरप्लान में पूरे एरिया को शामिल कर लिया है और ये एक्यूजीशन प्रस्ताव कल बन गया था। आज एक्यूजीशन प्रस्ताव दिया जा रहा है और ये पूरा एरिया 1800 हेक्टेयर का अर्जेंट प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पूरा टप्पल एक्वायर होगा वहां कोई भी अवैध निर्माण ना करे, कोई भी फर्जी प्लॉट ना लें। क्योंकि वो पूरी तरह से धव्स्त कर दिया है। वो क्षेत्र अब प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है उसकी प्लानिंग पूरी तरह से कर ली गई है।

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1