नोएडा में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। गौतमबुद्धनगर चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से कैंप मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में लगाया गया। शिविर में बढ़-चढ़ कर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और रक्तदान किया। साथ ही शिविर में मौजूद रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं का शिविर में आने के लिए आभार भी जताया।
36 छात्र-छात्राओं ने किया ब्लड डोनेट
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया विश्व रक्तदान दिवस पर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप गौतमबुद्धनगर चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में लगाया गया। जिसमें 36 छात्र-छात्राओं के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। स्वस्थ व्यक्ति एक साल में 3-4 बार ब्लड डोनेट कर सकता है ।
कैंप में मौजूद रहे सदस्य
कैम्प में कपिल शर्मा, रेखा, राजेंद्र पवार, सपना नागर, सेवकराम, ईश्वर भाटी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024