खास कंपनी की बाइक को ही बनाते थे अपना निशाना, पूछताछ में बताए हैरान कर देने वाली बात

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में एक ही कंपनी की बाइक को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बीटा-टू थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 16 मोटर साइकिल बरामद की गई है। ये गिरोह स्पलेंडर मोटर साइकिल को चुराते थे और उसे बाजार में बेंच देते थे।

कैसे हुआ गिरोह का खुलासा

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया बीटा-टू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपी पवन और शिवा को गिरफ्तार किया। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बाइक चोर गिरोह का हिस्सा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नट मढैय्या इंडेन गैस एजेन्सी गोदाम के पास झाड़ियों से सभी बाइक की बरामदगी की गई। झाड़ी में ही आरोपियों ने चोरी की गई सभी बाइक्स को छिपाकर रखा था। बरामद की गई सभी बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाए गये थे। ताकि किसी को इसके बारे में पता ना चल पाए। ये आरोपी एक खास कंपनी की बाइक को ही अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये स्पलेंडर बाइक को अपना निशाना बनाते थे।

By Super Admin | December 02, 2023 | 0 Comments

आपने भी खरीदी है सेकेंड हैंड बाइक! तो ये ख़बर आपके लिए

Greater Noida: क्या आपने भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदी है। बाइक खरीददते वक्त आपने उसकी जांच पड़ताल कर ली है। नहीं की तो जरूर करवा लें, कहीं आपकी बाइक चोरी की तो नहीं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। चोरों का ऐसा गैंग जो आपकी बाइक चोरी कर आपके बीच के ही किसी व्यक्ति को बेच देता था। बीटा-टू थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 बाइक बरामद की गई है।

कैसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

बीटा-टू थाना पुलिस ने गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास चोरी के 9 बाइक को जब्त किया गया है। ये गैंग पहले इलाके की रेकी करते थे। फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। ये वाहन चोर चुराए गए बाइक की चेचिस और इंजन बदलकर लोगों को बेच देते थे।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1