Noida: मोबाइल छिनौती की घटना गौतमबुद्ध नगर में थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश सूनसान जगहों से लोगों का मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 का है। जहां एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े बाइक छीनकर फरार हो गये।
वारदात CCTV में कैद
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे की तरफ से दो बाइक सवार बदमाश पहुंचते हैं और युवक का फोन छीनकर भाग जाते हैं। इस दौरान पीड़ित युवक ने दौड़ लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन वो नाकाम रहा। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024