Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बील अकबरपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के करीब एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अमित नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था युवक
बताया जा रहा है दिवाली वाले दिन अमित अपनी बाइक से दिल्ली से अपने घर जिला बुलंदशहर के पहासू गांव लौट रहा था। जैसे ही अमित की बाइक दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास पहुंची कि तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे अमित घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Noida: नशे में धुत कार सवारों ने दो बाइक सवार युवकों की जान ले ली। दरअसल, शनिवार आधी रात के बाद सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के यू-टर्न के पास एक बाइक पर सवार होकर कंपनी से घर लौट रहे चार लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की जांच में कार में शराब और बीयर की केन मिली है।
वाजिदपुर जा रहे थे चारों युवक
बता दें कि एटा निवासी मुकेश व कैलाश, अलीगढ़ निवासी लायक सिंह व अनिल के साथ सेक्टर-61 स्थित उपेरा ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद शनिवार रात 1:45 मिनट पर चारों कंपनी से साथ निकले थे। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर सेक्टर-63 के वाजिदपुर स्थित कमरे पर जा रहे थे।
मेट्रो स्टेशन के पास कार ने पीछे से मारी टक्कर
इसी दौरान सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले सड़क पर मेट्रो स्टेशन के पास यूटर्न पर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से चारों युवक बाइक से उछलकर दूर सड़क पर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मुकेश को एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कैलाश कुमार की भी रात में मौत हो गई। जबकि घायल लायक सिंह और अनिल को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024