Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक्सप्रेस पर हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने समय रहते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
नोएडा की तरफ जा रहा था बाइक सवार
जानकारी के अनुसार, नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गमले से टकरा गई। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ बाइक से चालक आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नोएडा के पंचशील अंडरपास के पास रोड किनारे रखे गमले से टकराई गई। स्थानीय पुलिस हादसे का कारण पता लगाने में जुटी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024