Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 स्थित NH 24 हाईवे पर क्षिप्रा कट के पास ब्रेजा कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ब्रेजा कार ड्राइवर, महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसीपी सेकिेड अरविंद कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर दिल्ली निवासी सृष्टि (27), मेट्रो स्टेशन के पास शाहदरा दिल्ली निवासी आदित्य (25) घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024