13 साल के अंडर 19 टीम के भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. ये कमाल सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट मैच में कर दिखाया है. दरअसल भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच के दौरान सूर्यवंशी ने 58 गेंद पर शतक ठोंक दिया. इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी अब पेशेवर क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
64 गेंदों में वैभव ने बनाए 104 रन
यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय पारी का आगाज किया. इस दौरान वैभव ने कुल 64 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. वैभव की विस्फोटक पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. वैभव सूर्यवंशी रनआउट होकर पवेलियन लौटे. 64 गेंदों की पारी के दौरान वैभव ने अपना शतक 58 गेंद पर ही पूरा कर लिया.
12 साल की उम्र में बिहार के लिए किया डेब्यू
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए डेब्यू कर खूब सुर्खियां बिटोंरी थी. वैभव ने तब मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था. तब मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वैभव की खूब प्रशंसा की थी. इसके बाद वैभव ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी रणजी मैच खेला. हालांकि दोनों ही पारियों में वह अपना खाता नहीं खोल सके. अब तक खेले गए 2 रणजी मैच में वैभव ने 31 रन बनाए थे. साल 2024 की शुरुआत में ही वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वैभव सिर्फ 12 साल और 284 दिन के थे जब उन्होंने बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ डेब्यू करके इतिहास रच दिया था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने उस समय 15 साल और 230 दिन के थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला था. वहीं युवराज सिंह ने महज 15 साल और 57 दिन के थे, जब युवराज ने अपने रणजी करियर की शुरुआत की.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024