Lucknow: पत्नी और गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक पुलिस अधिकारी डिमोशन हो गया। सीधा डीएसपी से कांस्टेबल बना दिए गए हैं। दरअसल महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरलियां मनाते हुए उन्नाव के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया पकड़े गए थे। इसके बाद इन्हें वापस मूल पद पर कांस्टेबल बना दिया गया है। नई तैनाती गोरखपुर में मिली है।
फोन बंद होने पर पत्नी को किया तो खुली पोल
दरअसल, कृपा शंकर सिंह जब वर्ष 2021 में उन्नाव के बीघापुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे। सीओ साहब 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से घर जाने की छुट्टी लेकर गए थे। सरकारी व निजी दोनों फोन बंद होने पर पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका में रात में एसपी को फोन लगा दिया था।
सर्विलांस टीम को कानपुर के होटल में मिली थी लोकेशन
इसके बाद एसपी ने सर्विलांस टीम को पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी। इसी दौरान पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हुआ था। इसके बाद पत्नी व उन्नाव की सर्विलांस टीम ने महिला सिपाही के साथ सीओ को फीलखाना के एक होटल में पकड़ा था। सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई थी। होटल में एंट्री करते समय सीओ और महिला सिपाही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। इसी के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था और जांच बैठा दी थी।
गोरखुपर में मिली नई तैनाती
पूरे मामले की समीक्षा के बाद शासन ने कृपा शंकर कनौजिया को फिर से सिपाही बनाने की सिफारिश की थी। जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने CO को सिपाही बनाने का आदेश जारी कर दिया। अब सीओ से कृपाशंकर कनौजिया को सिपाही बना दिया गया है। कृपाशंकर की नई तैनाती 26वीं पीएसी वाहिनी गोरखपुर में की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024