Noida: बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि एल्विश गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कर रहे थे। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
सेक्टर-49 में पुलिस ने की छापेमारी
एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 49 में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 9 कोबरा और सांप का जहर भी मिला है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है। पुलिस के जांच में पता चला है कि रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे एल्विश की पार्टी में सांपों की सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि पार्टी में एल्विश यादव लोगों को सांपों की बाइट उपलब्ध करवाता था।
मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई एफआईआर
सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है. गौरव गुप्ता नोएडा ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित करते थे।
Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के रेव पार्टी का मामला लगातार सुर्खियों में बना है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए पाचों को आरोपियों को पुलिस रिमांड कोर्ट से मिल गई है। वहीं, दूसरे दिन एल्विश यादव पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। पुलिस एल्विश यादव का इंतजार ही करती रही। पुलिस ने दूसरे दिन एल्विश यादव को नोटिस भेजकर बुलाया था।
बता दें कि रेव पार्टी मामले की जांच अब सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस कर रही है। रेव पार्टी स्थल से गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सुरजपुर न्यायालय ने 54 घंटे की दी रिमांड मंजूर की है। अब पांचों आरोपी 54 घंटे पुलिस के पास रहेंगे। सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल को एल्विश के सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियों के साथ कोबरा सांप भी बरामद किया था। इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था।
Noida: रेव पार्टीयों मे सांप और उसके जहर की सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी राहुल यादव की दोबारा रिमांड ली है। राहुल यादव एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रहेगा। इस दौरान पुलिस राहुल की डायरी में मिले सबूतों की जांच करेगी। इसके साथ ही एल्विश और फाज़ालपुरिया के अलवा अन्य कनेक्शन की जड़ खंगालेगी।
एलविश यादव और फ़ाज़िलपुरिया भी बुला सकती है पुलिस
रिमांड के दौरान पुलिस राहुल की राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के जिन इलाकों में लोकेशन मिली थी, उसको लेकर भी पूछताछ करेगी। एलविश यादव और फ़ाज़िलपुरिया को भी पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस बुला सकती है। बता दें कि मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 5 लोगों के साथ सांप बरामद किया था। इसके साथ सांपों का जहर भी मिला था। इन सबका कनेक्शन यूट्यूबर औऱ बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। इस मामले में 5 आरोपी जेल में बंद है। इसके साथ ही पुलिस एल्विश यादव को 2 बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
वहीं, सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर बुधवार को यह दावा किया गया कि एल्विश ने सांप प्रकरण को लेकर अपनी गलती कबूल ली है और माफी मांगी है। लेकिन जब वीडियो को देखा गया तो पता चला कि उन्होंने रोस्टिंग को लेकर माफी मांगी है। यह सब उन्होंने बिगबॉस-17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल को सपोर्ट करते हुए कहा है। दरअसल एल्विश यादव 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्ट वीडियोज डालते थे। इस दौरान वह कई विवादों में भी शामिल रहे। जब उन्होंने अनुराग डोभाल को सपोर्ट करते हुए उनका मजाक न बनाने के लिए लोगों से अपील की तो लोगों ने उन्हें घेरते हुए उनसे पूछा कि आप भी इससे पहले रोस्टिंग के जरिए लोगों का मजाक उड़ाया करते थे। इस संदर्भ में एल्विश यादव ने अपने फैंस से माफी मांगी और कहा कि उस वक्त मेरी उम्र कम थी। वह उस समय की गलतियां थीं, जिन्हें मैं अब सुधार चुका हूं।
Bigg Boss OTT 3: रियालिटी शो बिग-बॉस कितना रियल है? इस पर सवाल उठते रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लव कटारिया नॉमिनेट हुए। लेकिन इसके बाद जियो सिनेमा की तरफ से एक पोस्ट किया गया, जिसमें विशाल पांडे के बाहर होने की खबर फैंस को लगी। हालांकि पोस्ट डिलीट कर दिया गया। लेकिन पोस्ट डिलीट किए जाने के बाद भी विशाल पांडे 'इविक्टेड' के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हुए हैं।
सोशल मीडिया पर चला ट्रेंड
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले नजदीक आ गया है। इसी बीच राशन टास्क के बाद एक और इविक्शन होने वाला है। लेकिन जियो सिनेमा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अपलोड हुआ, जिससे बिग बॉस फैंस के बीच खलबली मच गई। इस पोस्ट में विशाल पांडे के इविक्शन की घोषणा की जा चुकी है जबकि एपिसोड तक टेलिकास्ट नहीं हुआ। ये पोस्ट भले ही डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन इसके वायरल स्क्रीनशॉट पर कई रिएक्शंस दिख रहे हैं।
विशाल पांडे की टीम ने उठाया सवाल
वायरल पोस्ट के बाद विशाल पांडे की टीम की तरफ से सवाल उठाए गए। जिसमें पोस्ट कर कहा गया कि यकीन नहीं होता... थप्पड़ के बाद भी अरमान को नहीं निकाला गया। सजा के तौर पर उसे पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। रणवीरजी को उसे बचाने का सुपरपावर दिया गया। अरमान नॉमिनेशन से सेफ हो गया। तो टेक्निकली सजा अमान्य ही हो गई।
लीक हुई स्क्रिप्ट?
विशाल के इंस्टा से जियो की इविक्शन वाली पोस्ट पर रिएक्शन भी शेयर किया गया है। जिसपर एक यूजर ने लिखा है, अगर ये लोग विशाल को निकालने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो मेरा भरोसा मेकर्स से उठ जाएगा। कितना बायस्ड शो है। कौन सा सम्मानित आर्टिस्ट अगले सीजन में बिग बॉस शो में जाना चाहेगा, अगर डीसेंट लोगों को ऐसे ट्रीट किया गया। अगर विशाल को इविक्ट किया गया तो मैं बाकी सीजन नहीं देखूंगा। ऐसे कई पोस्ट हैं जिनमें शो को बायस्ड, फेक और स्क्रिप्टेड बताया गया है। एक और कमेंट शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि इन लोगों ने अपनी ही स्क्रिप्ट लीक कर दी।
रियालिटी शो बिग बॉस सीजन-3 की विनर सना मकबूल जीत के बाद अब अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने खुद ही कहा कि 40 दिन घर से दूर रहने के बाद अब वो पहले घरवालों संग समय बिताएंगी। लेकिन इसी बीच उनकी शादी को लेकर न्यूज सामने आई है। जिससे पता चल रहा है कि सना दो से तीन महीने में शादी कर सकती हैं।
जीत की खुशी मनाई ब्वॉयफ्रेंड के संग
रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 जब सना मकबूल ने जीता, उस समय उनके साथ उनकी फैमिली और बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी मौजूद थे। सना ने उनके साथ बिग बॉस की जीत की खुशी मनाई। जिसकी तस्वीरें काफी पंसद की जा रही थीं। साथ ही शो खत्म होने के बाद सना को श्रीकांत बुरेड्डी से सरप्राइज भी मिला था। श्रीकांत बुरेड्डी कार में खूबसूरत गुलदस्ता लेकर सना का वेलकम करने आए थे।
सना ने की थी शादी की बात
बिग बॉस के फिनाले से पहले सना मकबूल ने शादी के हिट्स दिए थे। उन्होंने बताया था कि उनका फॉर्म हाउस बन रहा है, वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। साथ ही शादी की प्लानिंग को लेकर भी बात की थी। सना ने बताया था कि वो कैसे शादी के लिए मीट ब्रदर्स कोबुक करेंगी।
हो रहीं शादी की तैयारियां
सना मकबूल जब बिग बॉस के सेट से बाहर निकलीं थी, तो कपल को एक कार में एक साथ देखा गया। जिसपर मीडिया ने शादी को लेकर सवाल भी पूछे थे। जिसपर सना के बॉयफ्रेंड ने मुस्कुराते हुए कहा,'ऐसा होगा। धीरे-धीरे सभी को पता चल जाएगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दो महीने में शादी कर रहे हैं, तब श्रीकांत ने जवाब दिया था कि 'दो महीने में कुछ नहीं होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन ये होगा।'
रियालिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' लगातार सुर्खियों में हैं। ‘वीकेंड का वॉर’ में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका घर से बेघर हो गईं हैं, तो अदनान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने पर ‘वीकेंड का वॉर’ में अरमान मलिक की क्लास लगी है। साथ ही शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली शिवानी कुमारी को घर के अंदर अनिल कपूर और रवि किशन ने फटकार लगाई, तो घर के बाहर एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वो शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड है।
रवि किशन बोले ‘ऐसे नहीं होते गांव वाले’
‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड देखकर इस बार दर्शकों को काफी मजा आया। शो की शुरुआत शिवानी से हुई। अनिल कपूर स्टेज पर आए और उन्होंने शिवानी से कहा कि ‘क्या वो सच में बदतमीज हैं या फिर नामसझ होने की एक्टिंग करती रहती हैं’। इसके बाद शो में एंट्री हुई भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की। रवि किशन ने कहा कि ‘आप औरेया से आती हैं, वहां कितनी प्यारी भाषा बोली जाती है, लेकिन आप भाषा की आड़ में रणवीर को छेड़ती हैं और बेधड़क बदतमीजी करती हैं’। रवि किशन ने कहा कि ‘आप इस बात का फायदा नहीं उठा सकती कि गांव से हैं, गांव वाले ऐसे नहीं होते’। जिसके बाद रवि किशन की बात सुनकर शिवानी रोने लगती हैं और मम्मी की कसम खाती हैं।
पेरेंट्स को देख विशाल के नहीं थमें आंसू
शिवानी को फटकार पड़ने के बाद शो में विशाल के मम्मी-पापा की एंट्री हुई। उनको देखते ही विशाल फूट-फूटकर रोने लगे। विशाल के मम्मी पापा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है, सारा देश देख रहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इसके बाद वो बिना अरमान मलिक का नाम लिए कहते हैं कि उनके बेटे को जो लोग भी जज कर रहे हैं, उनको बता दें कि 20 दिन में कोई किसी को जज नहीं कर सकता है।
वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका हुईं बेघर
इसके बाद शो में एलिमिनेशन का नंबर आया। वीकेंड के वॉर में इस बार वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का पत्ता साफ हो गया है। वो 5वीं कंटेस्टेंट हैं जो कि बेघर हुई हैं। शो से बाहर होने से पहले चंद्रिका को अनिल कपूर के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
अदनान शेख की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
इसके बाद शो में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अनिल कपूर ने शो में अदनान शेख का स्वागत किया और बताया कि उनके सोशल मीडिया पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलेवर्स हैं। इसके बाद अनिल कपूर अदनान से पूछते हैं कि क्या इस बार फिर से हिस्ट्री रिपीट होगी? इस पर अदनान ने खुद को विनर बताया और कहा कि शो में उनके दुश्मन लवकेश कटारिया हैं।
सामने आया शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड
अब आपको शो के बाहर की एक न्यूज बताते हैं, जहां पर एक व्यक्ति, जिनका नाम अमित मिश्रा बताया जा रहा है, उन्होंने दावा किया है कि वो शिवानी के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं। उन्होंने कहा 'हमने तीन साल पहले एक साथ काम शुरू किया था। उस समय वो वायरल हुई थी। हमारा कोलैबरेशन हुआ था। धीरे-धीरे दोस्ती हुई, अटैचमेंट हुआ फिर प्यार हुआ और एक-दूसरे को प्रपोज किया। अब मुद्दा ये है कि वो बिग बॉस में जा चुकी है और घर में इस बात से इनकार कर रही है कि वो किसी लड़के को नहीं जानती उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। वो झूठ क्यों बोल रही है, बल्कि उसके घर में मेरे को सब जानते हैं। फिर सबके सामने वो झूठ क्यों बोल रही है। मुझे लगा पहले कि ये सिर्फ एक गेम होगा, लेकिन चीजें अब ओवर लिमिट होती जा रही हैं। ऐसा क्यों कर रही है ये जवाब चाहिए बस।'
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले शो में पार्टिसिपेट कर रहे कंटेस्टेंट को कुछ रूल्स के लिए एग्री करना होता है, जिसमें एक रुल ये भी होता है कि किसी प्रकार की फिजिकल फाइट नहीं करेगें। लेकिन हर सीजन कुछ न कुछ ऐसा जरुर होता है। बिग बॉस ओटीटी के नए प्रोमों में हमने देखा कि पायल जोकि घर से बाहर जा चुकी हैं, वो आकर ये खुलासा करती हैं कि विशाल को कृतिका अच्छी लगती हैं, जिसपर अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अब अरमान मलिक को घर से बाहर निकालने की बात कही जा रही है।
‘मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं’
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आई थीं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने शो में आकर विशाल पांडे के कमेंट पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो शादीशुदा कृतिका मलिक को पसंद करते हैं और उन्हें इस बात पर गिल्ट है। जब पायल मलिक ने शो में इस बात का खुलासा करते हुए नाराजगी जताई तो हर कोई हैरान था।
विशाल ने दी अपनी सफाई
इसके बाद विशाल पांडे ने होस्ट अनिल कपूर के सामने कहा था कि उन्होंने अलग तरीके से कहा था, लेकिन उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। लेकिन होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें इस मुद्दे पर फटकार लगाई।
प्रोमो में अरमान ने मारा थप्पड़
जियो सिनेमा ने इसका प्रोमो जारी किया। जिसमें झगड़े की शुरुआत अरमान मलिक और विशाल की बहस से हुई थी, हालांकि बाद में दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद विशाल के विवादित कमेंट के बाद अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है। फिजिकल वायलेंस के बाद लोग अरमान मलिक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक टास्क के बाद विशाल पांडे ने कृतिका मलिक को पसंद करने की बात कबूली। उन्होंने उनके साथ बैठे लवकेश कटारिया से कहा था कि उन्हें एक बात का गिल्ट है। जब लवकेश ने उनसे पूरी बात पूछी तो उन्होंने कान में फुसफुसाते हुए कहा कि मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं। लवकेश ने विशाल की बात सुनकर उन्हें तुरंत टोक दिया था। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने उस मुद्दे पर आवाज उठाई थी।
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक के बाद अब साई केतन राव ने हाथ उठाने की कोशिश की। अगर जुबानी जंग में आपा खो रहे साई केतन राव को अरमान मलिक नहीं रोकते, तो वो यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे। जिसके बाद एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल है। जिसे इशारों-इशारों में साई का धमकी देना कहा जा रहा है।
एल्विश ने दी साई केतन को धमकी?
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर हाथ उठाया था, जिसके बाद अब साई केतन राव जुबानी जंग में आपा खोने के बाद यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे, लेकिन घरवालों ने किसी तरह से उन्हें रोका। अब इस पर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव ने अपना रिएक्शन दिया है। एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'साई केतन की बदमोशी' नाम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे अब तक अच्छे-खासे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में वो दोस्तों लक्ष्य और अर्चित से लवकेश व साई केतन राव की लड़ाई पर बात करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, 'मैं कहता हूं लड़ जा भाई, डंक मार दे।'
इसके बाद एल्विश बोलते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। फिर वो कहते हैं कि साई ने लड़ाई शुरू की और लवकेश कटारिया को बुरा-भला कहा। इसके बाद लवकेश ने रिएक्ट किया। दोनों ने ही महिलाओं से जुड़े आपत्तिजनक शब्द कहे। एल्विश ने ये भी कहा कि उनके सीजन में हिंसा की सख्त इजाजत नहीं थी, लेकिन इस सीजन में अरमान मलिक को बेघर ना करके मेकर्स ने एक गलत मिसाल कायम की है और इसीलिए साई भी हिंसा करने लगे।
अपने ब्लॉग के आखिरी में एल्विश बोलते हैं कि समाज हो या फिर बिग बॉस, कहीं भी लड़ाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अभी तक साई को धमकी नहीं दी है। बाहर तो किसी के बस की ना है जो ऐसे करते कटारिया के आगे मेरे होते हुए, पकड़ लेंगे वहीं उसको।' फिर वो मजाक में बोलते हैं कि उन्होंने धमकी नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने धमकी दी है। आपको बता दें, इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को मिलाकर कुल 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। अब तक पांच लोग इस शो से एविक्ट हो चुके हैं, जिनमें नीरज गोयत, पौलमी दास, मुनीषा खटवानी, पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित शामिल हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 की हर अपडेट पर फैंस लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब इस शो को लेकर एक और अपडेट सामने आई है. शो में जल्द की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी चर्चाएं हैं. सुनने में आया है कि जल्द ही टीवी का एक जाना-माना चेहरा वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री लेने वाला है. वहीं इस एक्टर का अनुपमा एक्टर अधिक मेहता से भी खास कनेक्शन बताया जा रहा है. आइए जान लेते हैं कि कौन है ये टीवी एक्टर
कौन हैं मिलन के सिंह
मिलन के सिंह के इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स हैं. वह टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अधिक मेहता के बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह दंगल टीवी के शो 'मिलके भी हम ना मिले' में 'अनुपमा' के एक्टर अधिक मेहता के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई भी दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मिलन के सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ले सकते हैं.वहीं मिलन के सिंह ने ना तो इस खबर की पुष्टि की और ना ही इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा, “मैं काम में डूबा रहता हूं. मुझे काम करना बहुत पसंद है. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि प्लेटफॉर्मकौन-सा है. ओटीटी है या टीवी है. मुझे बस टेलीविजन पर दिखना है और यह बहुत जल्द होगा.”
अब तक 4 कंटेस्टेंट हो चुके शो से बाहर
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 शो अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो अपने तीसरे हफ्ते में आ गया है और अभी तक 4 कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुके हैं. सबसे पहले नीरज गोयत को बाहर किया गया.फिर पायल मलिक और पौलोमी दास शो से एविक्ट हुईं और बीते दिन मानुषी खटवानी का बिग बॉस ओटीटी 3 से पत्ता कट गया. अब इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. शो में 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और अब इसमें 12 कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं.
बिग-बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है। ग्रैड फिनाले 4 अगस्त होना तय है। लेकिन अब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया भी घर से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद फिनाले के लिए घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। इन पांच में विनर कौन होगा, इसकी चर्चा तेज है। साथ ही सभी की जुबान पर विनर के तौर पर अब एक ही नाम है।
अरमान और कटारिया हुए बाहर
बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 में सभी को चौंकाते हुए लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बाहर हो चुके हैं। विशाल पांडे के साथ थप्पड़ कांड करने के बाद अरमान मलिक पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट थे। लेकिन अभी जानकारी के मुताबिक, दोनों कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता वोटिंग को लेकर नहीं बल्कि घर में टास्क न पूरा करने के चलते किया गया है।
घर में बचे ये 5 कंटेस्टेंट
बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 के फिनाले के लिए अब बिग-बॉस के घर में रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव और रैपर नैजी बचे हैं। घर के अंदर सना मकबूल और रैपर नैजी एक पक्ष में और रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव दूसरे पक्ष में हैं।
कौन होगा विनर?
इन पांचों कंटेस्टेंस में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर शौरी, सना मकबूल और सना मकबूल की हो रही है। वहीं विनर की बात करें, तो सना मकबूल, रैपर नैजी और रणवीर शौरी में से एक विनक के तौर पर नजर आ सकता है, ऐसा माना जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024