चुनावी रिजल्ट से पहले आई मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी, GDP ने कर लिया इतना ग्रोथ

कल यानी 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। वहीं इस बीच मोदी सरकार के लिए एक खुशखबरी आई है। अंतिम चरण के चुनाव से महज एक दिन पहले जीडीपी के आंकड़े जारी हुए हैं। जो कि काफी शानदार हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रही है और केंद्र ने अब वित्त वर्ष 24 की समग्र विकास दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। जबकि पिछले साल समान तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी दर्ज की गई थी।

विदेशी मुद्रा भंडार 648 बिलियन डॉलर रहा
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान 6.9 फीसदी से ज्‍यादा हुई है। वहीं 24 मई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 648 बिलियन डॉलर रहा। इसमें बीते हफ्ते के मुकाबले मामूली 2 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। बता दें, चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रहने के साथ ही FY24 में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी रह सकती है। जो कि भारतीय इकोनॉमी की मजबूती को दर्शाता है। चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ दर सभी अनुमान से बेहतर रहे हैं।

चाहे कोई भी पार्टी सरकार बनाए, GDP मजबूत रहेगी
सरकार के सांख्यिकी कार्यालय ने बताया कि इनडायरेक्‍ट टैक्‍स और सब्सिडी को छोड़कर ग्रॉस वैल्‍यू एडेड में इसी अवधि के दौरान 6.3% की बढ़ोत्तरी हुई। ये आंकड़े चुनावों से पहले मजबूत आर्थिक प्रदर्शन को रेखांकित करते हैं। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की इकोनॉमिस्‍ट टेरेसा जॉन ने कहा कि जून में चाहे कोई भी पार्टी सरकार बनाए, भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट मजबूत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल से इतर नीति की व्यापक दिशा में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हो सकता है। भारत में छह सप्ताह तक चलने वाले चुनाव 1 जून को समाप्त हो रहे हैं, जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।  

By Super Admin | May 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1