आ गई बड़ी खुशखबरी: अब नोएडा RTO में नहीं लगाने होंगे चक्कर, जारी किया ARTO ने ये फरमान !

नोएडा में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए होने वाले टेस्ट आरटीओ कार्यालय में नहीं होगा. ये टेस्ट प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेटर में होगा. जो कि नोएडा के बिसाहड़ा गांव में है. दरअसल राज्य सरकार के स्तर से सभी जिलों में प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए 2023 में आवेदन मांगे गए थे. नोएडा में अब तक 2 मोटर ट्रेनिंग सेंटर जिसमें पहला मैसर्स शिवम मार्बल व दूसरा मैसर्स साई फायर एप्लीकेंस प्राइवेट लिमिटेड के आवेदकों को लेटर आफ इन्टेंट (LOI) परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी किया गया. जिसमें से मैसर्स शिवम मार्वल मोटर ट्रेनिंग सेंटर दादरी के पास बिसाहड़ा में बन कर तैयार हो गया है.

परिवहन आयुक्त ने दी बिसाहड़ा में बने सेंटर को मान्यता
परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को इस सेंटर को टेस्ट करने की मान्यता दे दी गई है. इसके साथ ही 1 अगस्त से ये पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा. इसके निर्देश भी कंपनी को दे दिए गए है. ताकि यहां ड्राइविंग टेस्ट हो सके. इसके अलावा जनपद में कुछ अन्य आवेदक द्वारा प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए आवेदन दिया गया है. इसमें मैसर्स एक्सिलिरेट इंस्टीयूट एवं मैसर्स वाईबी बिल्डर्स शामिल है. इस संबंध में फाइल परिवहन आयुक्त लखनऊ को भेजी गई है. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की काम किया जाएगा.नोएडा एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दादरी के पास बिसाहड़ा में बने मोटर ट्रेनिंग सेंटर से ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा.

By Super Admin | July 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1