महिलाएं अब मुफ्त में करेंगी यात्रा, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Lucknow/noida: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रोडवेज बसों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का टिकट नहीं लगेगा। प्रदेश सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त कर दी है। इसके लिए परिवहन विभाग ने नई बसों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की है। बीजेपी ने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले संकल्प पत्र में ये वादा किया था।

परिवहन विभाग पर इतने का बढ़ेगा बोझ

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना में सरकार पर करीब 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त सालाना खर्च आने का अनुमान है। जबकि इससे 85 हजार महिलाओं के लाभांवित होने का अनुमान है। जबकि मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने के बाद ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: आप भी अपने शहर में बनाने जा रहे घर, तो जान लें नया नियम, बिना इसके नहीं पास होगा नक्शा

इस तरीके से खर्च की होगी पूर्ति

राज्य में दिव्यांगों के लिए पहले से सरकारी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है। इसकी पूर्ति दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग करता है। उसी तर्ज पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा की पूर्ति महिला कल्याण विभाग से कराए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

By Super Admin | November 30, 2023 | 0 Comments

योगी सरकार का बड़ा फैसला, नोएडा का ये चौराहा बनेगा लेबर चौक, खाने से लेकर पानी का सारा इंतज़ाम

नोएडा का सेक्टर-49 चौराहा अब प्रदेश का पहला मॉडल लेबर चौक बनेगा. नोएडा अथॉरिटी की ओर से इसके सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है. अथॉरिटी की ओर से यहां पर रोज मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पिछले कुछ महीनों से फ्री में खाना मुहैया कराया जा रहा था. अब अथॉरिटी इन मजदूरों के बैठने के लिए शेल्टर भी बनवा रही है. आगे इनके प्राथमिक उपचार समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की तैयारी है. ऐसा करने की मंशा यह है कि ये बुनियादी सुविधाएं मिलने के बाद श्रमिकों के जीवनशैली में बदलाव आएगा. काम पूरे होने के साथ ही शासन स्तर से इसे मॉडल लेबर चौक घोषित कर दिया जाएगा.

सीईओ डॉ. लोकेश एम की ओर से शुरू की गई पहल
श्रमिकों की सुविधाएं देने की यह पहल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम की तरफ से दो महीने पहले शुरू की गई थी. यहां पर दिन आधारित श्रमिकों को कम्युनिटी किचन के जरिए फ्री में खाना दिया जाता है. आगे श्रम विभाग के जरिए इनका डेटा तैयार करवाया जा रहा है. श्रमिकों के लिए शेल्टर करीब 26 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जिसका काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है. यहां पर एक वॉटर कूलर भी शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाया जाना है. शेल्टर को चारों तरफ से खुला रखा जाएगा. साथ ही यहां पर बेंच और पंखे भी लगाए जाएंगे.

तीन और लेबर चौक के लिए अथॉरिटी कर रहा प्लानिंग
नोएडा अथॉरिटी की प्लानिंग आगे तीन और लेबर चौक तैयार करने की है. इसके लिए हरौला, सेक्टर-62 गोल चक्कर और एनआईबी चौक के आगे की जगह का चयन सेक्टर-49 चौक के साथ किया गया है. यहां कम्युनिटी किचन के जरिए श्रमिकों को कम पैसे में खाना उपलब्ध करवाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इन जगहों पर भी सेक्टर-49 चौक की तरह श्रमिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

By Super Admin | August 27, 2024 | 0 Comments