नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, नंबर बदलकर गाड़ी बेचने वाले दो चोरों को दबोचा

नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने धोखाधडी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश धोखाधडी कर एक्सीडेंट की पूर्ण रूप से डेमेज गाड़ियों और फिटनेस समाप्त हो चुकी कारों को खरीदकर उन गाड़ियों के चेसिस और इंजन नंबर की एल्यूमीनियम प्लेट और बॉडी पर चस्पा चेसिस नम्बर को काटकर चोरी की और फर्जी फाइनेंस को फर्जी रूप से लगाकर तैयार हुई गाड़ियों को आम लोगों को ऊंचे दामों पर बेंच देते थे।

3 चार पहिया वाहन भी पुलिस ने किए बरामद

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलीजेंस और गोपीनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्त अख्तर अली पुत्र निआमुद्दीन और हाकम अली पुत्र मो0 हारुन को गिट्टी प्लांट के पास चौकी क्षेत्र बहलोलपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 3 चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम

शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सेक्टर-63 के उप निरीक्षक मनेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक देशपाल सिंह, हेड कांन्सटेबल सुबोध कुमार, हेड कांन्सटेबल वरुण कुमार, हेड कांन्सटेबल संजय कुमार, कांन्सटेबल अंकित पंवार, कांन्सटेबल अंशुल राणा, कांन्सटेबल विनोद कुमार शामिल हैं।

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

GST फ्रॉड मामले में नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 30 से ज्यादा आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर, साइबर वर्ल्ड में मची खलबली !

सरकार को चूना लगाने वालों पर नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। 15 हजार करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में पुलिस अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल का हवा खिला चुकी है। जबकि इस मामले में पुलिस ने 33 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। वहीं पकड़े गए सभी आरोपी अरबपति हैं। अब पुलिस इन घोटालेबाजों की संपत्ति कुर्क करने वाली है। जिसकी तैयारी नोएडा पुलिस ने पहले ही पूरी कर ली हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की कुर्की करेगी।

GST फ्रॉड मामले के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि कई आरोपियों के घर पर 82 की कार्रवाई की जा चुकी है। संपत्ति को चिह्नित कर लिया गया है। उनके क्षेत्र में मुनादी भी करा ली गई है। इसके साथ ही संपत्ति पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। इसके तहत यदि निर्धारित समय के अंदर आरोपी सामने नहीं आते हैं तो फिर इनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश जून 2023 में किया था। इस मामले में अब तक गौरव सिंघल, गुरमीत सिंह, राजीव, राहुल, विनीता, अश्वनी, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी, यासीन, विशाल, राजीव, जतिन, नंदकिशोर, अमित कुमार, महेश, प्रीतम शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, मनन सिंघल, पीयूष, अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग, कुणाल सहित 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Super Admin | June 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1