हाथरस हादसे में मौत की वजह को लेकर साकार हरि उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने नया दावा पेश किया है। उन्होंने डिब्बों से निकली जहरीली गैस को मौत की असली वजह बताया है। एपी सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाथरस में सत्संग के बाद हादसा बाबा की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ एक साजिश है। हादसे के गवाहों ने उनसे संपर्क किया। गवाहों को कहना है कि 15-16 लोग जहरीली गैस के डिब्बे ले जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोल दिया था। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
हमारे पास गवाह और सबूत
वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। जिससे इससे पता चला है कि सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस को छोड़ने वालों को भागने में मदद करने के लिए घटनास्थल पर वाहन खड़े थे। जिसके हमारे पास सबूत हैं और हम इसे पुलिस और कोर्ट को देंगे। एपी सिंह ने कहा कि जो गवाह उनके पास पहुंचे हैं, उन्होंने नाम न छापने का अनुरोध किया है। हम उनके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे।
भक्तों के लिए भोले बाबा ही हैं साकार ईश्वर, बंद घर के आगे दिन भर टेक रहे माथा
वहीं, अब भोले बाबा के अनुयायी सामने आ रहे हैं और बाबा को ईश्वर की दर्जा दे रहे हैं। प्रेमदेवी का कहना है कि लंबे समय से वह बीमार थीं, साकार हरि के शरण में आईं तो उनकी शारीरिक पीड़ा मिट गई। इसी तरह अजय ने कहा कि घर धीरे-धीरे स्थितियां सुधरती गईं। आज उसके घर में किसी चीज की कमी नहीं है। प्रेमदेवी और अजय जैसे कई लोग हैं जो कह रहे हैं कि साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के अंदर ईश्वरीय शक्ति है, तभी तो उनकी शरण में आए व्यक्ति की पीड़ा समाप्त हो जाती है। यही वजह है कि हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत के बाद भी भोले बाबा के केदार नगर शाहगंज में बंद पड़े मकान पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी है। मंडलीय मनौवैज्ञानिक मानते हैं कि पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा जब कम होती है या दूर हो जाती है तो उसे ऐसा करने वाले बाबाओं के चमत्कार पर विश्वास हो जाता है, उनका यह विश्वास आस्था में बदलते ही ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024