Noida: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आज नोएडा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान संगठन विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।
यहां रहेगा रूट डायवर्जन
किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जिससे आम लोगों को दिक्कत न हो। सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मारर्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करने की अपील की है।
रूट डायवर्जन प्लान
1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा।
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
नोएडा फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 के नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों की संख्या किसान नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान कर रहे धरना प्रदर्शन
नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर हजारों की संख्या में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में ये धरना प्रदर्शन हो रहा है। किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं समाधान नहीं किया है। किसानों को 64 प्रतिशत का मुआवजा और10 प्रतिशत प्लॉट नहीं मिला है। अपनी इन्हीं मांगे के साथ किसान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरने पर पहुंचे हैं।
भारी संख्या में तैनात है सुरक्षाबल
किसानों ने लगातार नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से मुलाकात की, साथ ही प्रदर्शन और नारेबाजी भी कर चुके हैं। जिसके बाद ये नियोजित धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा में नोएडा प्राधिकरण पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी मनीष कुमार वर्मा एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं।
बारिश के बचाव के साथ पहुंचे किसान
नोएडा में इन दिनों लगातार बारिश जारी है। इसलिए किसान बारिश में परेशानी ना हो इसलिए किसान पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे हैं। उनका साफ कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार बात हुई है कि वह आबादी की जमीन के मामले में फैसला करें। आबादी को ना तोड़े। इसी मामले में नोएडा प्राधिकरण के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी महापंचायत में पहुंची। शाम तक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता होगी। किसान यूनियन का साफ कहना है कि अगर नोएडा प्राधिकरण उनकी हमारे मांगे नहीं मानेगा तो यह दूसरा गाजीपुर बनेगा।
आज किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन, गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के धरना स्थल जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे सुबह 8:00 बजे हवन कराया गया।
आपको बता दें, चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत वास्तव में किसानों के बहुत बड़े नेता थे। उनके जीवन का उद्देश्य किसानों को इतना जागरूक करना था कि किसान की आवाज भी हुक्मरानों तक पहुंच सके। किसानों को वाजिब हक दिलाने के लिए तमाम बड़े राजनेताओं से समय-समय पर टकराव मोल लिया।
लगाए 13 पौधे, किया रक्तदान और कराया भंडारा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी को आदर्श मानते हुए आज 13 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। सभी किसानों भाई एवं पदाधिकारीयो ने रक्तदान किया। नलगढा के सरदार भाइयों सरदार मंजीत सिंह अमरजीत सिंह गुरजीत सिंह महेंद्र पाल सिंह योगेंद्र सिंह जसपाल सिंह मीठे जल शरबत का वितरण किया और भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। एडीएम नितिन मदान एवं एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार एसीपी सुशील कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण करते हुए संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं शरबत वितरण कार्यक्रम की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और बताया कि हम सभी को जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का सभी किसान भाइयों ने संकल्प लिया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार, ज्वाला सिंह, सरदार मंजीत सिंह, रोबिन नागर, मटरू नागर, राजे प्रधान, सुनील प्रधान, अनित कसाना, हरेंद्र भाटी, टीपी सिंह, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, संदीप खटाना, सोनू गजेंद्र, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, प्रदीप नागर, अमित जैलदार, अरविंद नागेश चपराना, पवन नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, अमित भाटी, संदीप एडवोकेट बिरजू, रजनीकांत अग्रवाल, भगत सिंह, प्रधान जगत, प्रधान लाला यादव, हरलाल नागर, सरजीत नागर, बालवीर चेची, अवनीश जलपुरा, विनोद शर्मा, बिटू तवर, सोनू चौहान, अरविंद भाटी, इंद्रेश चेची, अजीत गैराठी, महेंद्र पाल, योगेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, गुरजीत सिंह, करण पन्नू ,सुबे राम, मास्टर गुलाब चौधरी, राजमल देवेंद्र आर्य, चंद्रपाल बाबू जी, रिछपाल बाबूजी, सुमित अंकुर शर्मा, अमरजीत नलगढा, चिराग बैसला, भूषण सुनील यादव, अतुल चौहान, अमित कुंडिया, बिन्नू भाटी, हसरत प्रधान, जीते गुर्जर, प्रीतम सिंह, रतिराम शर्मा, सोनू भाटी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024