एनपीसीएल के खिलाफ किसान 5 फरवरी से शुरू करेंगे आंदोलन, बैठक कर बनाई रणनीति

Noida: एनपीसीएल के खिलाफ 5 फरवरी को होने वाले आंदोलन के लिए भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने कनारसी गांव में राज सिंह प्रधान के आवास पर बैठक हुई।

सैकड़ों ग्रामीणों ने आंदोलन सफल बनाने का दिया आश्वासन

बैठक की अध्यक्षता बाबा रामफल सिंह व संचालन मास्टर महकार नागर ने किया। गांव की तरफ से सातों बिरादरियों ने बैठक में हिस्सा लिया और मजबूती से 5 फरवरी को अपने अपने सनसाधनों से एनपीसीएल के आंदोलन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राज सिंह प्रधान, ओमकार, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रामफल, रमेश, राकेश, कमल, मुनीम, मेहरचंद, ज्ञानू, इंद्र प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, रूपचंद, द्रोपा, अशोक, श्योराज मास्टर, जगदीश, तेजवीर सिंह, रिछपाल प्रजापत, विकास, बाबूराम, कर्मवीर, जीतन, प्रेमसिंह, करतार, भूले, अनूप सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

किसानों ने भाकियू के बैनर तले किया प्रदर्शन, PM के नाम जनसंख्या नियंत्रण और किसानों को लेकर की ये बड़ी डिमांड

गौतमबुद्ध नगर में भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में डीएम को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर सौंपा गया है. इसके साथ ही जिले की समस्याओं को लेकर भी एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है.

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिले की समस्याओं को लेकर सौंपे गए ज्ञापन की मांगों में किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार व 10% प्लॉट, बैकलीज , शिफ्टिंग शीघ्र दिए जाएं, जिले में NPCL एवं UPPCL(विद्युत विभाग) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं विद्युत चोरी के नाम पर किसानों पर अवैध चोरी के मुकदमे लिखा जा रहे हैं जो गलत है उनको तुरंत खत्म किया जाए, गांव में प्रधानी खत्म हो चुकी है तीनों प्राधिकरण गांव के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं प्राधिकरण द्वारा गांव का विकास करने की जिम्मेदारी लेने, क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नष्ट किया जा रहा है आवारा पशुओं को शीघ्र अति शीघ्र पकड़कर गौशाला में भेजे जाने, जिले में लग रही औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार की व्यवस्था कराने, जिले में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और संबंधित अधिकारियों द्वारा काफी चक्कर काटने के बाद भी नहीं बनाए जा रहे है. अगर बनाए भी जा रहे है तो उसमे भी महीनों लगते है जो गलत है, जिला गौतमबुद्ध नगर में लगभग 6-7 वर्षों से किसानों की जमीन का कोई सर्किल रेट नहीं बढ़ा है. इसके पीछे कानून 10% वृद्धि सर्किल रेट में होती रही है. इसलिए सरकार से अनुरोध है कि किसानों का सर्किल रेट शीघ्र अति शीघ्र बढ़ाने की कृपा करें. इन सभी मुद्दों के साथ धरना समाप्त किया गया.

मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अजीत अधाना, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर, तहसील अध्यक्ष जेवर अमित गौड़, तहसील अध्यक्ष सदर प्रदीप भाटी, तहसील अध्यक्ष दादरी भानु प्रकाश, प्रदेश सचिन, ठाकुर अशोक आनंद, दरोगा जी, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ लोकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गणेश भाटी, तहसील सचिव अजीत शर्मा, विकास गुर्जर, राजवीर मुखिया, महेश तंवर, अनिल बैसोया, कमल बैसोया, सुनील अम्बावत, हरमिन कश्यप, अरूण गौतम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

By Super Admin | July 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1