बीटा-2 थाना पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 महिलाओं समेत 6 को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा बीटा-2 पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। बुधवार को थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने हनी ट्रैप गिरोह के 6 अभियुक्तों को पकड़ा हैं, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही एक स्कार्पियो, 5 अलग-अलग नाम पतों के आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।

मुरादाबाद से हनी ट्रैप करके बुलाया, फिर वसूले थे 5 लाख

बीती 10 तारीख को पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा अभियुक्ता रीफा के जरिये मुरादाबाद के असादुर रहमान को अपने जाल मे फंसाकर पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने दोस्त निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर षडयन्त्र में फंसकर आया था। अभियुक्ता रिफा ने इस बात की जानकारी अपने साथियों को दी कि 2 गुर्गे फंस गये है। जिसके बाद अभियुक्त और मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर आया एवं अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर अभियुक्त असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गये एवं असादुर रहमान की गाडी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया। अभियुक्तों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट की। साथ ही असादुर रहमान से पांच लाख रुपये मांगे थे, न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी। जिसके दबाव में आकर डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये अभियुक्तों को दिये थे।

पुलिस ने की कार्यवाही, किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले की खबर पीड़ित असादुर रहमान ने थाना बीटा-2 को दी। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज घटना में शामिल अभियुक्तों को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने शुरुआती पूछताछ में बताआ कि करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिये जाने की बात को कबूल किया है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है जिसका मास्टर माइंड राज चौधरी है। अभियुक्त, अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूँठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं।

पकड़े गए अभियुक्त और बरामद सामान

पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को पकड़ा है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें राज चौधरी, भुपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद, राहुल कुमार, संजना यादव और रिफा उर्फ रूस्तम हैं। अभियुक्तों के पास से एक स्कार्पियो रजिस्टेशन नं0 DL7CV 0893 (रंग काला), 5 आधार कार्ड अलग-अलग नाम पतों के, 4 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड और आरसी कार्ड न0-डीएल 7 सी.वी 0893 बरामद हुए हैं।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

नहीं थम रहा रीलबाजों का आंतक, चौकियां पुलिस की कहकर खुद को कमिश्नर बता रहे रीलबाज!

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बाद अब बीटा-2 थाना परिसर में रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए वीडियो बनाया, जोकि काफी वायरल है। ग्रेटर नोएडा में तमाम कोशिशों और चालान के बाद भी रीलबाजों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो रीजबाज पुलिस को सामने से चुनौती देते हुए भी दिख रहे हैं!

रीलबाजों पर अंकुश लगाने में फेल हुई पुलिस

पिछले दिनों नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक थाने में किसी काम से गया था और वापसी के दौरान रील बनाते हुए लौटा था। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया था और रीलबाज को पकड़ने के साथ ही जुर्माना भी लगाया था। लेकिन अब बीटा-2 थाना परिसर में भी उसी तरह का वीडियो बनाया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इस रीलबाज ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार पर काली फिल्म का इस्तेमाल करके वीडियो बनाया है।

पुलिस को दी चुनौती?

ये वीडियो देखकर नॉलेज पार्क थाने का वायरल वीडियो याद आता है, क्योंकि उस वीडियो में भी इसी अंदाज में रील बनाई गई थी। वहीं, इस रील में रीलबाज द्वादा इस्तेमाल की गई लाइंस को देखकर पता चलता है कि उसे पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है। रील के बैकग्राउंड में डायलॉग है- ‘पुलिस चौकी के हिसाब से शहर बांट रहे हो सुल्तान... चौकियां चाहे पुलिस की हों, शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग हैं’।

कानून की ताक पर रखते हुए बनाई रील

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी नजर आता है। जिसके बाद रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए जो वीडियो शूट किया, उसका इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी रीलबाजों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

बीटा-2 थाना पुलिस ने बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नोएडा बीटा-2 थाना पुलिस ने बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गईं कुल 63 टोंटी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

बंद पड़े मकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार

बीटा -2 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान दीपचंद पुत्र रामजस के तौर पर हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कब्जे से बरामद हुईं 63 टोंटी

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से कुल चोरी की गईं 63 टोंटी और घटना में यूज किया मोबाइल फोन बरामद किया है। अभियुक्त दीपचंद व बालअपचारी द्वारा अपने तीसरे अभियुक्त करन उर्फ विक्की के साथ मिलकर रात में बंद पड़े मकान बी 39 अल्फा 1 थाना बीटा से टोंटीयां चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है।

By Super Admin | June 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1