पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए हैं। जिसके चलते गांव में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। वहीं संदेशखाली में महिला यौन हिंसा मामले के खिलाफ विपक्षी पार्टी भाजपा सड़कों पर उतरी हुई है। जहां आज कई बीजेपी विधायक संदेशखाली में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे, जिनको आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बीजेपी विधायकों और पुलिस अधिकारी के बीच बहस हुई।
BJP के लोगों की गिरी हुई हरकत- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आईपीएस जसप्रीत सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप मुझे ख़ालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है। IPS ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने ये बात कही। BJP के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए। दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए खालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी। ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है।''
आप मुझे खालिस्तानी कह रहे- IPS
वायरल वीडियो में आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं, मैं आपके खिलाफ केस करूंगा।" साथ ही यह कहते हुए भी नजर आए "कि मैंने आपके धर्म पर नहीं बोला, तो आप कैसे बोल सकते हैं। एक पुलिस अफसर जिसने पगड़ी पहना और जो ड्यूटी कर रहा है, उसको आप खालिस्तानी कह रहे हैं।
2016 बैच के IPS अधिकारी हैं जसप्रीत
आपको बता दें कि जसप्रीत सिंह 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जसप्रीत सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल पुलिस में विशेष अधीक्षक (खुफिया ब्यूरो) के पद पर तैनात हैं।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं. जिसकी जानकारी टीएमसी ने अपने X हैंडल पर दी है. टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. इसके साथ ही सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है. उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इसके पहले सामने आया था कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गईं थीं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं
जनवरी 2024 में हुईं थी सड़क हादसे का शिकार
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में ममता बनर्जी सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के काफिले में एक अन्य कार के आने से.ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हे हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा था.
27 जून 2023 को भी हुईं थीं हादसे का शिकार
साल 2023 जून में भी वह एक हादसे का शिकार हो गई थीं. यह दुर्घटना 27 जून को खराब मौसम के बाद सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई थी. इससे पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लग गई थी. तब उनके बाएं घुटने और पीठ में चोट लगी थी.
लोकसभा चुनावों के 5वें चरण समाप्त हो गया है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। आज वोटरों ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग हो हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी। जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
वोटिंग प्रतिशत में पश्चिम बंगाल ने मारी बाजी
राज्यों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुई है तो वहीं लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है, जहां 73 फीसदी लोगों ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इसके अलावा शाम 5 बजे तक बिहार में 52.35 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर में 54.21 फीसदी, झारखंड में 61.90 फीसदी, लद्दाख में 67.15 फीसदी, महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी, ओडिशा में 60.55 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 55.80 फीसदी मतदान हुआ है। आपको बता दें कि इसके साथ ही 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो गया। अब बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होनी है।
लोकसभा चुनावों के छठे चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे खत्म हो गई है। इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। छठे चरण में यूपी की सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक 58 सीटों पर शाम 7 बजे तक 58.82 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
छठे चरण में कुल 58.82 प्रतिशत वोटिंग
इस चरण में कुल 58.82 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें से हरियाणा में 58.24 प्रतिशत, बिहार में 52.81 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.02 प्रतिशत, झारखंड में 62.39 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत, ओडिशा में 59.92 प्रतिशत और दिल्ली में 54.37 मतदान हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41% मतदान हुआ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी किया मताधिकार का प्रयोग
इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर मतदान हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सांसद गौतम गंभीर, नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज समेत कई दिग्गजों ने सुबह-सुबह मतदान किया। रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्चों मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने भी मतदान किया। छठे फेज में मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर, कन्हैया कुमार और बांसुरी स्वराज की साख दांव पर है। इस चरण में दिल्ली की सभी सात सीटें, बिहार की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की छह, हरियाणा की सभी 10 सीटें, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हुई। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव स्थगित कर दिया गया था, इस सीट पर भी आज मतदान हुआ। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है, जहां सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022