BCCI देने जा रही IPL से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तोहफा, बना लिया ये प्लान

BCCI ने अभी कुछ दिन पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों के लिए घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में अनिवार्य रूप से खेलने का नियम बनाया था लेकिन बीसीसीआई के इस पैंतरे से खिलाड़ियों को कुछ खास असर नहीं पड़ा। जिसके बाद बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब कैश रिच टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल से ठीक पहले एक और बड़ा फैसला लेने वाली है।

टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की चांदी
रिपोर्ट्स की मानें बीसीसीआई टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने का विचार कर रही है, जिससे प्लेयर्स क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट के प्रति आकर्षित हो और पहले से ज्यादा फोकस करें। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन द्वारा टीम मैनेजमेंट के निर्देश को नजरअंदाज कर अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारी का विकल्प चुनने के मद्देनजर वेतन संरचना को फिर से तैयार करने का फैसला किया गया है।

एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा ईनाम
नए फीस मॉडल के अनुसार यदि कोई एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसका सालाना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने के अलावा, अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाना जायेगा। इस फैसले का एकमात्र मकसद यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट खेले। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक एक्स्ट्रा लाभ की तरह होगा। नए पारिश्रमिक मॉडल को मंजूरी मिलने पर आईपीएल सीजन के बाद लागू किया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई उस अतिरिक्त बोनस पर काम कर रहा है जो एक खिलाड़ी को एक सीजन में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा। वर्तमान में, बीसीसीआई प्रति टेस्ट मैच फीस के रूप में 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान करता है।

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

IPL से पहले 'अन्ना' ने किया रोहित को सलाम, क्रिकेट जगत में गूंज रहा 'हिटमैन' का नाम !

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अगले चारों मैच जी-तोड़ मेहनत करके जीते और इसके साथ ही वो टेस्ट रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गई। वहीं टीम की जीत और देश की खुशी के साथ-साथ ये खुशी देने वाले खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में भी मुश्किलें आईं, जिनका शायद अब तक किसी को पता भी नहीं चला। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था राजकोट टेस्ट के दौरान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अचानक टीम इंडिया का साथ छोड़कर चेन्नई चले गए थे। दरअसल अश्विन की मां की तबीयत खराब थी और इसके बाद उन्हें चार्टेड प्लेन से घर भेजा गया था। अश्विन ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस दौरान उनकी सबसे ज्यादा मदद रोहित शर्मा ने की।

यूट्यूब वीडियो में बताई दिल की बात
अश्विन ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि वो राजकोट में थे और उन्होंने अपनी मां की तबीयत जानने के लिए डॉक्टर को वीडियो कॉल किया। वो अपनी मां को देखना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर ने अश्विन को बताया कि उनकी मां अभी उस हालत में नहीं है कि उन्हें वीडियो कॉल में दिखाया जा सके। इसके बाद अश्विन रुआंसे हो गए, कुछ देर बाद अश्विन के कमरे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आए। अश्विन परेशान थे क्योंकि उन्हें राजकोट से बाहर जाने के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिल रही थी और उन्हें तुरंत चेन्नई जाना था। इसके बाद रोहित शर्मा ने उनके लिए चार्टेड प्लेन का इंतजाम कराया और फिर दो लोगों को अश्विन के साथ रखा। रोहित ने जिस तरह से अश्विन का ख्याल रखा वो ये सब देखकर स्तब्ध थे।

"इस मतलबी दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जो औरों के बारे में सोचता है"
अपने मुश्किल समय में मदद करने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आर अश्विन ने कहा "कि उन्होंने भारतीय कप्तान जैसा इंसान नहीं देखा। रोहित का दिल बहुत अच्छा है। एक खिलाड़ी जिसके पास पांच आईपीएल टाइटल हैं, ये इतना आसान काम नहीं है। उन्हें इससे भी ज्यादा मिलना चाहिए और भगवान उन्हें देगा। इस मतलबी दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जो औरों के बारे में सोचता है, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।"

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

पांड्या को लेकर गजब बोल गए नेहरा, मचा दिया IPL से पहले तूफान!

एक बार फिर IPL की खुमारी छाने वाली है। IPL के 17वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है। इसको लेकर सभी 10 टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए है। विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने लगे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस को खिताब दिला चुके अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस बार मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। तो वहीं दूसरी ओर पांड्या की घर वापसी हुई है.

टीम में बने रहने के लिए कभी नहीं मनाया- नेहरा
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने अपने पदार्पण वर्ष में ही आईपीएल का खिताब जीता था जबकि पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी। पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने पर आशीष नेहरा ने कहा ‘कि किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है। हार्दिक पंड्या और (चोटिल) मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं होता है। लेकिन इससे सीख मिलती है और इसी तरह से टीम आगे बढ़ती है। मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की। आप जितना अधिक खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है। अगर वह किसी अन्य टीम में जाते हैं तो मैं उन्हें रोकता। वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे, जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे.’

गुजरात टाइटंस का 24 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला
आशीष नेहरा ने आगे कहा 'कि हार्दिक को 2022 में कप्तान के रूप में टीम से जोड़ा गया था। हार्दिक के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था। आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे। श्रेयस अय्यर और यहां तक की नितीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की। यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता है।’ गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। मुंबई की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी वहीं गुजरात टाइटंस के अगुआई शुभमन गिल होंगे। आपको बता दें कि शुभमन गिल पहली बार किसी टीम के कप्तान के रूप में आईपीएल में अगुवाई करने वाले हैं।

By Super Admin | March 16, 2024 | 0 Comments

IPL से पहले चमकी रोहित के 'लाडलों' की किस्मत, मिल गया BCCI से ये बड़ा इनाम

आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने ही वाला है और हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। इस दौरान अगले दो महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से हर किसी का ध्यान भी हट जाएगा, लेकिन इन सबसे पहले अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले महीने ही मौजूदा इंटरनेशनल सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स का ऐलान किया था, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। वहीं अब बोर्ड ने इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन ये खिलाड़ी ईशान या अय्यर नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान हैं।

सरफराज-जुरेल ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया
बीसीसीआई की सोमवार 18 मार्च को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में टीम इंडिया के इन दो नए खिलाड़ियों सरफराज-जुरेल को कॉन्ट्रेक्ट देने पर मुहर लगा दी गई है। साथ ही इस बैठक में कई अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि सरफराज और ध्रुव जुरेल ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से मौका मिला था। इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। इसमें से राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज और जुरेल को मौका मिला था और उसके बाद अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट खेले। धर्मशाला में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भी दोनों को मौका मिला था और इसके साथ ही उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में आने का रास्ता साफ हो गया।

दोनों खिलाड़ियों को मिलेंगे सालाना 1 करोड़ रुपये
वहीं अगर बीसीसीआई के रिटेनरशिप नियमों की बात करें, तो इन नियमों के मुताबिक अगर कोई भी खिलाड़ी एक कॉन्ट्रेक्ट ईयर में 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलता है तो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल जाती है। ध्रुव और सरफराज ने ये शर्त पूरी की और उन्हें सीधे C-ग्रेड में एंट्री मिली। ये ग्रेड बोर्ड के 4 ग्रेड में सबसे नीचे है लेकिन इसमें आने वाले खिलाड़ियों को भी 1 साल के 1 करोड़ रुपये मिलते हैं, और अब सरफराज-जुरेल को भी ये रकम दी जाएगी।

By Super Admin | March 19, 2024 | 0 Comments

CSK ने IPL से एक दिन पहले किया बदलाव, गायकवाड़ को सौंपी टीम की कमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आज हर क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं आपका इंतजार बस खत्म ही होने वाला है क्योंकि इस सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। मगर उससे ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2020 सीजन में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं। 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे। इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना को भी कप्तानी करने का मौका मिल चुका है। वहीं धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है, जबकि जडेजा ने 8 और रैना ने 5 मैचों में कप्तानी की थी।

माही ने पहले ही फैंस को दे दिए थे संकेत
इस बदलाव के संकेत महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके दे दिए थे, कि वो अब IPL 2024 में नए रोल में सामने आ सकते हैं। जबकि धोनी की इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स की धड़कनें बढ़ गई थीं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!' अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है, लेकिन अब उस पोस्ट की सारी बातें क्ल‍ियर हो गई हैं।

माही की कप्तानी में 5 बार खिताब जीता था CSK
15 अगस्त 2020 को 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया, मगर वो आईपीएल में खेलते रहे और उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब भी जिताया है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था। तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था।

2022 में जडेजा को कप्तान बनाना पड़ा था भारी
चेन्नई सुपर किंग्स का इस तरह आईपीएल से एक दिन पहले अपना कप्तान बदल देने की घोषणा करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी 2022 के आईपीएल सीजन में भी चेन्नई टीम ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था। तब रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को जडेजा को कप्तान बनाने का कदम बैकफायर कर गया। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और खुद जडेजा का प्रदर्शन भी बेकार हुआ था। तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1