दिवाली से पहले पुलिस ने प्लान बनाकर पकड़े लाखों के अवैध पटाखे!

Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इसके आस-पास के इलाकों में दिवाली से पहले अवैध पटाखों को लेकर पुलिस कई अभियान चलाती है। हर साल अवैध पटाखे बरामद होते हैं। तो इस साल भी दिवाली से पहले अवैध पटाखों के व्यापार पर पुलिस ने नकेल कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को लाखों के अवैध पटाखे दादारी थाना क्षेत्र से बरामद किए हैं। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस ने अवैध पटाखे किए बरामद

दीपावली से पहले ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिवाली से पहले अवैध पटाखे सप्लाई करने और स्टॉक करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी एक्शन के चलते ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान आमिर (25) पुत्र अनीस के तौर पर हुई है। अभियुक्त नई आबादी कस्बे का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त को एनटीपीसी कट दादरी से गिरफ्तार किया गया है।

पिकअप से ले जा रहा था अवैध पटाखे

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एनटीपीसी कट के पास से एक पिकअप गाड़ी में अवैध पटाखे ले जाए जा रहा है। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अवैध पटाखे बरामद किए है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अवैध पटाखों की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी कट के पास चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी पर शक हुआ, तो पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से 16 बोरी और 3 कार्टन में भरे विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए है। साथ ही एक पिकअप भी सीज की है।

कम कीमत में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचकर करता था कमाई

चेकिंग में पुलिस ने मौके से पिकअप चालक आमिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस और 5/9बी(1)ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गाड़ी को सीज कर दिया है। बताया गया है कि बरामद पटाखे दिवाली के समय में सप्लाई किए जाने थे। अभियुक्त पटाखों को कम कीमत में खरीदकर इसे ऊंचे दामों में बेचता था। अभियुक्त के पास पटाखे खरीदने-बेचने का लाइसेंस नहीं था। इस तरह से वो अवैध कमाई कर रहा था। आपको बता दें, हर साल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आस-पास पुलिस अभियान चलाकर लाखों के अवैध पटाखे बरामद करती है।

By Super Admin | September 30, 2024 | 0 Comments

Diwali से पहले प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए आई बड़ी गुड न्यूज, अब आसानी से होंगे रामलला के दर्शन, बस करें ये काम

अब अयोध्या के भव्य श्री रामलला मंदिर के दर्शन करना भक्तों के लिए और भी आसान होने वाला है. भक्तों के लिए प्रभु श्री राम के दर्शन सरल बनाने को अभी कई और तरीके के काम होने हैं. अब भक्तों के दर्शन कर लेने के बाद मंदिर से सुग्रीव किले तक एग्जिट मार्ग को अस्थाई के बाद स्थाई तौर पर तैयार किया जाएगा. नए सिरे से एग्जिट मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर फैसला ले लिया गया है. मंदिर के एग्जिट मार्ग पर कैनोपी लगाने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में कैनोपी के डिजाइन पर हुई चर्चा
दरअसल राम मंदिर निर्माण समिति की 3 दिनों की बैठक में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के बारे में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इन फैसलों के बारे में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्थाई एग्जिट मार्ग को अब स्थाई एग्जिट मार्ग बनाया जाएगा. साथ ही एग्जिट मार्ग पर कैनोपी बनाकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाना है. वहीं बैठक में कैनोपी के डिजाइन को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें डिजाइन पर अंतिम निर्णय हो गया है.

राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का काम भी चालू
वहीं 3 दिनों की इस बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया है कि राम लला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर नंगे पैर चलना पड़ता था. अब इस दूरी को कम किया जाएगा. राम मंदिर के पास बनाए जाने वाले शू रैक का डिजाइन भी फाइनल हो गया है. जानकारी के मुताबिक अगले 6 महीने में काम पूरा हो जाएगा. जिससे राम लला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को और आसानी से दर्शन मिल सकेंगे . इसके अलावा राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का काम भी शुरू हो गया है.

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1