Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्रर के एक गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। जिससे एक युवक को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने के बाद आसपास लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी जेवर व रबूपुरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
खरेली भाव में थी शादी
पुलिस के मुताबिक, खेरली भाव निवासी स्वर्गीय साबिर खां की बेटी की बारात बुधवार शाम को जहानाबाद कादलपुर से आई थी। समारोह के दौरान लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
आरोपी मौके से हुआ फरार
इसी दौरान गोली पास ही खड़े जीशान (17) निवासी गांव आट्टा फतेहपुर के सिर में जा लगी। गोली लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई। भीड़ ने आरोपी के हाथों से तमंचा छीन लिया। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी से फरार हो गया। लोगों ने आनन फानन में घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बताया जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
6 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के बताया कि बुधवार देर रात थाना रबूपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम खेरली भाव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जीशान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे के अन्दर ग्राम रोनिजा व खेरली भाव के बीच से आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023