बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी के कार्यालय के पीछे कमरे से अधिकारियों ने छापा मार कर 9 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। वहीं, सायरन सुनक थाना प्रभारी रामसेवक दीवार कूदकर फरार होगया। थाना प्रभारी ने दो तस्करों को छोड़ने के बदले 7 लाख रुपये रिश्वत ली थी, जिसकी जानकारी अधिकारियों को लग गई थी।
7 लाख रिश्वत लेकर तस्करों को छोड़ा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात फरीदपुर थाने की पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो तस्करों को बिना लिखा पढ़ी के ही थाना प्रभारी रामसेवक ने करीब 7 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया। रिश्वत के पैसों को अपने कार्यालय के पीछे बने एक कमरे में रख दिया था। जिसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक और क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी के कार्यालय में छापा मारा। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक से शिकायत के बारे में पूछताछ के बाद ऑफिस के पीछे बने कमरे की तलाशी ली। अधिकारियों को कमरे से 9 लाख से अधिक नगद रुपये बरामद हुए।
इंस्पेक्टर निलंबित, केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि एक सूचना पर जब फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के कार्यालय के पीछे बने कमरे की तलाशी ली गई तो 9 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए हैं। जिसमें से करीब 7 लाख रुपये दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले लेने की बात सामने आई है। थाना प्रभारी को निलंबित करत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024