Noida: नोएडा में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा किसी और ने नहीं बल्कि बैंक मैनेजर ने किया है। सहायक बैंक प्रबंधक बैंक ने कम्पनी के 28 करोड़ रुपये पत्नी और मां के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बैंक ने अपने अफसर समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज कराई है।
कंपनी के खाते से पैसे किए ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 48 स्थित एसोसिएट इल्क्ट्रोनिकस रिचर्स फाउंडेशन नमक कंपनी खाते से सेक्टर 22 के साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने लगभग 28 करोड़ रुपए अपनी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा के खाते में ट्रांसफर कर बैंक के साथ धोखधड़ी की है। कंपनी के डीजीएम रीजनल रेनीजीत आर नायक ने सेक्टर 24 थाने पर एफआईआर कराई है। जिस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
गड़बड़ी की शिकायत पर दी शिकायत
रैनजीत आर नायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सेक्टर-22 स्थित शाखा से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। विभाग ने विजिलेंस टीम से यहां की जांच कराई तो पता चला कि कंपनी के खाते से सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने 28.07 करोड़ रुपये पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा समेत अन्य के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।
बिना अनुमति के रुपये किए ट्रांसफर
एसोसिएट इलेक्ट्रानिक्स रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तीन, चार और छह दिसंबर को ईमेल से शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से रुपये बिना अनुमति व जानकारी के ट्रांसफर करने के आरोप लगाए थे। आरोपी राहुल शर्मा मूलरूप से हरियाणा के रोहतक का निवासी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024