बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया हैl बीती 17 तारीख को लड़की घर के दरवाजे पर बैठी थी, वहीं से युवक लड़की को भगा ले गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस भी तब से अब लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। लड़की नाबालिक है, परिजन लगातार पुलिस अधिकारियो के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
परिजनों ने की ऋषभ नाम के लड़के की पहचान
नाबालिक की खोज-खबर के लिए परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लड़की ढूंढने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए कहा कि हमारी लड़की 17 विगत तारीख को घर के बाहर बैठी हुई थी। एक ऋषभ नाम का युवा उसको भगा ले गया हैl ऋषभ से हम परिचित नहीं हैंl लड़की नाबालिक है, उसकी चिंता हो रही है। हमारा प्रशासन से यही कहना है कि हमारी बच्ची को सकुशल हमें बरामद करा दी जाएl पुलिस इस मामले में हमारी मदद करेl हालांकि, इस बारे में किसी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया हैl
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024