मोबाइल की लत के खिलाफ टीचर ने ऐसा क्या किया, बच्चे भागने लगे फोन से दूर!

उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक स्कूल के अंदर एक टीचर बच्चों में लगी मोबाइल की लत के खिलाफ एक प्ले करती हैं। जिससे बच्चे न सिर्फ डर जाते हैं, लेकिन मोबाइल लेने से भी इंकार कर देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग स्कूल और टीचर के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं।

टीचर का प्ले हुआ वायरल

बेहद कम उम्र में ही आजकल बच्चों को चश्मा लग जाता है। जिसका एक सबसे बड़ा कारण मोबाइल भी है। बदायूं में छोटे बच्चों के सामने इसी लत के खिलाफ एक प्ले एक स्कूल में किया गया।

बच्चे भागने लगे मोबाइल से दूर

https://twitter.com/VikashMohta_IND/status/1833802888277344613

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं। वो रोते हुए बताती हैं कि पिछले दिन उसने कई बार फोन देखा था इसलिए उसकी आंखों से खून निकल रहा है। बच्चे हैरान होकर टीचर को देखते हैं। इसके बाद जब अन्य टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए देते हैं तो बच्चे मना कर देते हैं। कई बच्चे तो वीडियो में हैरान भी नजर आते हैं। जब टीचर उनसे पूछती है कि क्या वो आगे भी फोन का इस्तेमाल करेंगे तो वो मना कर देते हैं।

24 घंटे में मिले 7 लाख से ज्यादा व्यूज

प्ले के इस वायरल वीडियो को पिछले 24 घंटों से भी कम समय में 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सैंकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट कर टीचर की तारीफ की है। लोगों का कहाना है कि वाकई शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। लेकिन ये सिर्फ छोटे बच्चों पर ही असर कर सकता है।

By Super Admin | September 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1