Ghaziabad: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. ऐसे में गाजियाबाद सीट से बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा ने अंशय कालरा का टिकट काट दिया है. जबकि अब ठाकुर नंद किशोर पुंडीर को बसपा ने अपना नया उम्मीदवार बनाया है. कहा जा रहा है कि बसपा ने ठाकुर समाज को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है, क्योंकि इस वक्त ठाकुर समाज बीजेपी से नाराज चल रहा है.
बसपा ने बदला उम्मीदवार
दरअसल, गाजियाबाद लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी दल जातिगत समीकरण समझने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. उसी आधार पर अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बसपा ने गाजियाबाद से अपने घोषित प्रत्याशी को बदल दिया है. अंशय कालरा की जगह बसपा ने अब ठाकुर समाज के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
बीजेपी से नाराज ठाकुर समाज
कहा जा रहा है कि बीजेपी ने ठाकुर समाज से आने वाले वीके सिंह का टिकट काटकर वैश्य समाज से आने वाले अतुल गर्ग को दे दिया था, जिस कारण ठाकुर समाज के कुछ लोग बीजेपी के इस निर्णय से खुश नहीं थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद माहौल को भांपते हुए यहां से बसपा ने अपने प्रत्याशी को बदलने की घोषना करते हुए ठाकुर नंद किशोर पुंडीर को प्रत्याशी बनाया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024