इन्वेस्ट कर लाखों कमाने के नाम पर जोड़ा व्हाट्सएप ग्रुप में, रकम निकालने का एक्सेस देकर किया मोटिवेट, फिर BSF रिटायर्ड अधिकारी से की 34 लाख की धोखाधड़ी

सुविधाओं खासकर रुपए का डिजिटल होना एक तरफ सुविधा देता है, तो दूसरी ओर धोखाधड़ी भी इसका एक पहलू है। नोएडा सेक्टर 36 में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी से 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है।

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए किया गया फ्रॉड

बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी को डिजिटल अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। मार्च और अप्रैल के महीने में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 34 लाख जमा करा लिए। पीड़ित की पहचान बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी पीके आनद के तौर पर हुई है। बीएसएफ रिटायर्ड डीआईजी को शेयर ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। जहां उन्हें इन्वेस्टमेंट के लिए मोटिवेट किया गया।

एक्सेस देकर बड़ी रकम के जाल में फंसाया

नोएडा एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने मीडिया को बताया कि जालसाजों ने बड़ी ही चालाकी के साथ इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। अपराधियों ने पहले बीएसएफ रिटायर्ड डीआईजी को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और वहां इन्वेस्टमेंट- फाइनेंस के जरिए लाखों-करोड़ों कमाने का लालच दिया। साथ ही शुरुआत में छोटी रकम निकालने का एक्सेस देकर लुभाया। लेकिन बड़ी रकम जमा करने के बाद वो जालसाजी की शिकार हो गए।

साइबर पुलिस कर रही पड़ताल

नोएडा एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि पीड़ित ने सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में मुकदमा हुआ कराया था। जिसके बाद सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच में जुटी है। वो पीड़ित को पूरी रकम वापस दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

बांग्लादेश में इंडियन मेडिकल के 1 हज़ार स्टूडेंट्स के लिए देवदूत बनी BSF, निकाला ऐसे सबको बाहर

बांग्लादेश में लगातार हिंसा जारी है. नौकरियों में आरक्षण को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भारतीय वहां फंसे हुए हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है. इस बीच भारतीयों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने खुलासा किया है कि हिंसा के बीच भारत के 1000 नागरिक बॉर्डर या फिर हवाई मार्ग से भारत वापस लौट आए हैं. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं जो वहां पढ़ाई के लिए गए थे. बांग्लादेश में ये हिंसक प्रदर्शन नौकरियों में आरक्षण को लेकर हो रहे हैं.

4 हजार से अधिक छात्र बांग्लादेश में फंसे
विदेश मंत्रालय ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में रह रहे 778 भारतीय हिंसा के दौरान बॉर्डर पार करके भारत वापस आ गए हैं. इन लोगों ने भारत आने के लिए अलग-अलग कई साधनों का उपयोग किया है. वहीं 200 ऐसे छात्र हैं जो रेगुलर हवाई जहाज के जरिए अपने वतन वापस लौट आए हैं. बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग लगातार वहां रह रहे भारतीय छात्रों के संपर्क में है. अभी भी हिंसा के इस दौर में वहां 4000 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं जिनकी मदद भारतीय उच्चायोग कर रहा है.

बॉर्डर पर BSF ने उठाया भारतीयों की मदद का जिम्मा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश में भारत के 15,000 नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 8500 छात्र हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि वहां रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नागरिक उड्डयन, आप्रवासन, भूमि बंदरगाह और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भारतीय नागरिकों को आसानी से आने में मदद कर रहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

हिंसा में 100 से अधिक लोग गंवा चुके जान
बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 100 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार पर आरक्षण को लेकर कई आरोप लगाए हैं. ये प्रदर्शन सिविल सेवा भर्ती नियम के खिलाफ किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने नरसिंगडी के केंद्रीय जेल में हमला करके सैकड़ों कैदियों को भी बाहर निकाल दिया था. छात्रों का कहना है कि सरकार मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां नहीं दे रही है.

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments

BSF Recruitment Drive 2025: 3,500 Jobs for 10th/12th Pass & Graduates!

BSF Recruitment 2025: BSF has brought a golden opportunity for the youth who dream of a government job. There will be a recruitment process for more than 3,500 posts of Head Constable Tradesman in the Border Security Force. The application process for this will start from July 26.

By Super Admin | July 26, 2025 | 0 Comments

BSF Recruitment 2025: Official Notification Out for 3,500 Posts – Check Eligibility, Salary & How to Apply

BSF Recruitment 2025: BSF has brought a golden opportunity for the youth who dream of a government job. There will be a recruitment process for more than 3,500 posts of Head Constable Tradesman in the Border Security Force.

By Super Admin | July 29, 2025 | 0 Comments

BSF Constable GD Recruitment 2025 – Apply for 391 Constable General Duty Posts

The Border Security Force (BSF) has officially released a notification for the recruitment of 391 Constable (General Duty) posts under the Sports Quota for the year 2025

By Super Admin | October 21, 2025 | 0 Comments