ग्रेटर नोएडा में बाल शिक्षा का अधिकार कानून को बड़े-बड़े स्कूल ठेंगा दिखा रहे हैं. दरअसल RTE के तहत छात्रों के एडमिशन इन स्कूलों में नहीं हो पा रहे हैं. जिसके कारण छात्रों के भविष्य को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वहीं छात्रों के एडमिशन ना होने से परेशान अभिभावक लगातार स्कूल और बीएसए ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं. वहीं छात्रों का एडमिशन ना लेने वाले स्कूलों को BSA अधिकारी की तरफ से नोटिस जारी कर दिए गए हैं. अब देखना होगा कि इन मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है.
एडमिशन ना लेने वाले स्कूलों को भेजा गया नोटिस
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीई के तहत 4 लॉटरी के अंतर्गत सीटें स्कूलों में अलॉट हुई हैं. जिनमें बच्चों की संख्या लगभग 5 हजार है. आरटीई के तहत ज्यादातर स्कूलों ने बच्चों का प्रवेश ले लिया है. कुछ स्कूलों की शिकायत है जहां एडमिशन नहीं हुए हैं. उन स्कूलों के खिलाफ हमारी ओर से और डीएम साहब की ओर से भी नोटिस भेजे गए हैं. ज्यादातर एडमिशन हो गए हैं कुछ एडमिशन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं उनका हल निकाला जा रहा है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022