Noida: नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 33 पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शे में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल दो की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है।
सुबह 6 बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास एक ई रिक्शा में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार होकर सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा थे। तभी सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मोहम्मद मुस्तफा (50) और रश्मि स्टाफ नर्स (25) की मौत हो गई। वहीं, ई रिक्शा चालक राजेंद्र (45), पवन (27) और सूरज (20) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कार सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं, पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार सवार तुषार और संदीप बत्रा निवासी बी 39 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा को हिरासत में लिया गया है। जबकि अमन सिसौदिया मौके से फरार हो गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024