Greater Noida: दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के करीबियों में शामिल रहे अनिल तालान ने भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल ताला और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पंवार एडवोकेट होंगे। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालान ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल तालान लंबे समय से किसान हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अनिल तालान ने बताया कि नये किसान संगठन भाकियू महात्मा टिकैत की 29 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर में किसान महापंचायत होगी।
किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा
अनिल ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। किसानों की आवाज उठाने के लिए अब भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वह किसानों के खैर गोली कांड में घायल भी हुए थे। वर्तमान में किसान हितों के लिए दिवंगत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। इसी में किसानों की भलाई छिपी है। एमएसपी, बिजली समेत अन्य मुद्दों पर संघर्ष करेंगे। किसान महापंचायत में निर्णायक फैसले होंगे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) की बैठक हुई। बैठक में भानु संगठन ने भी प्राधिकरण का घेराव करने की तैयारी में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई । भानु संगठन के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया ने बताया कि जिला गौतम बुद्ध नगर के किसान अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। आखिरकार अब हमें भी तीनों प्राधिकरण के गेट पर धरना करने के लिए बैठना पड़ेगा।
तीनों प्राधिकरणों को दी चेतावनी
राजवीर मुखिया ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण समय रहते किसानों की समस्या का समाधान कर दे। वरना पूरी हजारों की संख्या में किसान भानू संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन ने आज गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपनी मांगो को रखते हुए उनके निवारण सुनीश्चित करने को कहा.
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष पवन खटाना (BKU - संचालन पश्चिम उत्तर प्रदेश) ने मीटिंग में जिला अधिकारी के सामने किसानों की वेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्लॉट वितरण के वादे को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. युवाओं को रोजगार दिलाने की कोई सार्थक पहल नहीं हुई है और ना तो गांवों का शहर के तर्ज पर विकास हुआ.
शासन को भेजा गया प्रस्ताव-सीईओ
किसानों के सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने के बाद सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे का निवारण हर संभव करने का प्रयास है। प्रशासन की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पास करके शासन को भेज दिया गया है, जिस पर सरकार के निर्देश पर अगली होने वाली बैठक में प्रस्तावना के उपर ठोस कदम उठाए जाएंगे.
15 फरवरी तक दिया जाएगा पत्र-सीईओ
मीटिंग में यह भी बताया गया कि 2001 से पहले खरीदी गई जमीन के किसानों को 7% के प्लॉट का लेटर 15 फरवरी तक दे दिया जाएगा. इंटरचेंज अट्टा जंगनपुर से जुड़े मुआवजे का भी जल्द वितरण कर दिया जाएगा. युवाओं को रोजगार अधिनियम के अंतर्गत रोजगार मेला लगाकर नौकरी की दुविधाओं को खतम करने की कोशिश की जाएगी. शहरों के तर्ज पर विकास के कार्य करते हुए गांवों को भी स्मार्ट विलेज के रूप में स्थापित किया जाएगा. डीएम राजेन्द्र भाटी सरकार और प्रशासन की तरफ से इस मीटिंग की अगुवाई करते नजर आए.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला मुख्यालय पर भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता के आदेशानुसार एडीएम प्रशासन नितिन मदान को सौंपा गया है. ये ज्ञापन किसानों की समस्याओं को लेकर हर जिले में जिला अध्यक्ष अनिल नागर के नेतृत्व में और दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास द्वारा सौंपा गया है.
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
इस ज्ञापन के अंतर्गत किसानों की मुख्य मांगों में किसानों का 64 फीसदी रुका हुआ मुआवजा जल्द से जल्द देने, जिन गांव की प्रधानी खत्म हो गई है उन गांव में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं उनमें विकास कार्य कराए जाने, आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है इन आवारा पशुओं की व्यवस्था कराने, पूरे भारत में किसानों का कर्ज़ माफ करने, नलकूप का बिजली बिल माफ करने, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन पूरे भारत में एक समान करने, 130 मीटर रोड केएमपी पेरीफेरल से कनेक्ट करने को लेकर 13 महीने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना चला था. जिसमें एसपी की गारंटी अभी तक कोई कमेटी नहीं बनी है. एसपी का गारंटी कानून बननी चाहिए, आदि मांगों को लेकर सभी भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन देते समय मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस दौरान राजकुमार रूपबास, आशु गुर्जर, कपिल,खारी, अशोक भाटी, मनोज भाटी, सुरेश प्रधान, अनिल नागर, गीता नागर, सरोज भाटी, जयवीर, भूपेंद्र नागर, मालती देवी, प्रदीप नागर, अजमेंदर, शौकत अली, पूनम गुर्जर, जयंती प्रसाद, सुमित गुर्जर, विनोद यादव, युवराज, दिनेश, हुन, उषा देवी, मंजू देवी, दिनेश शर्मा, भीम सिंह भाटी, जया सक्सेना, अनूप नागर आदि लोग मौजूद थे.
Noida: भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोमवार को जन्मदिन मनाया। दादरी तहसील के रेलवे रोड किसान यूनियन कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता का 61वां जन्मदिवस केक काटकर मनाया। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता गरीब बेसहारा किसानों के मसीहा है। वह किसानों की आवाज को बढ़ चढ़कर उठाने का काम करते हैं। वह हर जाति की आवाज को उठाने का काम करते हैं। इस मौके पर पाली नगर अध्यक्ष दादरी मनोज भाटी, अशोक भाटी पाली प्रदेश सचिव, जयंती प्रसाद, तहसील संरक्षक गीता नागर, ग्रेटर नोएडा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगेशकुमार और योगेश कुमार आदि मौजूद थे।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन एकता से अलग होने के बाद रविवार को भारतीय किसान यूनियन (महासभा) संगठन का ऐलान किया गया। साथ ही संगठन के संविधान की घोषणा करते हुए कार्यकारणी का गठन भी किया गया। संगठन के संरक्षक प्रमोद राज सिंह ने गीता भाटी को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सीमा भाटी को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, विपिन राणा राष्ट्रीय सलाहकार, आशु अट्टा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार राष्ट्रीय महासचिव, दीपक ठाकुर प्रदेश महासचिव, विजेंद्र कसाना मंडल अध्यक्ष एवं मिथिलेश भाटी को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा नियुक्त किया गया है।
मजदूरों और किसानों की आवाज उठाएगा संगठन
इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि उनका संगठन दबे कुचलों मजदूरों व किसानों के हित की आवाज को उठाने का कार्य करेगा। उन्होंने सदैव निस्वार्थ भाव से किसानों, मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ी है और यह लड़ाई अंतिम क्षणों तक जारी रहेगी। जब भी शासन प्रशासन या किसी अन्य प्रकार से किसान व मजदूरों का शोषण किया जाएगा तब-तब गीता भाटी उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे खड़ी मिलेगी।
सैकड़ों किसानों ने संगठन की सदस्यता ली
गीता भाटी ने कहा कि युवाओं को रोजगार, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर स्तर पर कार्यरत रहेगा। अगर शासन-प्रशासन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतेगा उसके लिए रणनीति बना कर संघर्ष किया जाएगा। जल्द ही किसान यूनियन (महासभा) का राष्ट्रीय कार्यालय बनाया जाएगा। जिसमें किसानों के लिए प्रार्थना पत्र लिखने फोटो कॉपी आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवीर सिंह व संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया तथा नीतू सिंह, पूनम भाटी, विजेंद्र कसाना, संजय शर्मा, राजकुमार भाटी, मुकेश खान, राकेश प्रधान, छत्रपाल शर्मा, बलवान चौधरी, पवन रावत, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023