गाजियाबाद के लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को एक पत्र भी लिखा है जिसमें पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी विधायक ने एक वीडियो भी जारी किया है। वायरल वीडियो के द्वारा दावा किया जा रहा है कि कमिश्नर के दावों के विपरीत विधायक आवास पर कोई सुरक्षा नहीं थी।
विधायक ने पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का लगाया आरोप
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकार बंधुओं को लिखे पत्र में पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर विषय को भटका रहे है। मेरी नाराजगी और आपत्ति आचार संहिता की आड़ में भाजपा को हराने के लिए सपा एजेंट के तौर पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता जिसमें महिलाएं तक शामिल है। उनके थोक में किए गए मुचलके, उनका उत्पीड़न, पुलिस की अर्कमण्यता के कारण बेलगाम अपराध, चौकी-थानों को लूट का अड्डा बनाने और जनप्रतिनिधियों को प्रचार से रोकने के लिए उनकी हटाई गई सुरक्षा आदि विषय से था। जिसपर जवाब देने के बजाय पूरे प्रकरण पर अनुशासनहीनता और राजनीति करते हुए आयुक्त के द्वारा गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से यह कहकर प्रचारित करवाया गया कि मैं अपनी सुरक्षा हटने के कारण पत्र लिख रहा हूं जबकि सुरक्षा बढ़ाना/घटाना और अपराधियों को सुरक्षा देना पुलिस का कार्य है। जनपद पुलिस यहीं नहीं रुकी अनुशासनहीनता की हद को पार कर, यह कहा गया कि विधायकों की सुरक्षा सीएम के कहने पर हटाई गई है जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। विधायक ने कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। देवाधिदेव महादेव और लोनी की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद रूपी कवच काफी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024