भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम इस लिस्ट में नहीं है।
पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची
पहले चरण चुनाव के लिए सैयद शौकत गयूर पांपोर, अर्शीद भट राजपोरा, जावेद अहमद कादरी शोपियां, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से टिकट मिला है। वहीं, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग, शगुन परिहार किश्तवाड़, गजय सिंह राणा डोडा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा, सोफी यूसुफ शानगुस, अनंतनाग वीर सराफ से चुनावी मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण के कैडिंडेट
इसी तरह दूसरे चरण में थन्नामंडी (अजजा) सीट से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (अजजा) सीट से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली सीट से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) मुर्तजा खान चुनाव लड़ेंगे।वहीं, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (अजजा) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फीकर आली को टिकट मिला है।
तीसरा चरण के प्रत्याशी
तीसरे चरण में बिलावर से सतीश शर्मा और बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा सीट से राजीव जसरोटा , हीरनागर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ (अजा) सीट से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ (अजा) से घारु राम भगत, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना और जम्मू पूर्व युद्धवीर सेठी पर भाजपा ने दांव खेला है। ऊधमपुर पश्चिम सीट पर पवन गुप्ता, चिनानी विधानसभा क्षेत्र से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (अजा) सीट से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल को टिकट मिला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024