बंगाल के IPS जसप्रीत सिंह का वीडियो वायरल, BJP नेताओं पर केस ठोकने की कही बात

पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्‍थ‍ित‍ि और तनावपूर्ण हो गई है। पुल‍िस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त भी क‍िए हैं। ज‍िसके चलते गांव में क‍िसी को जाने की इजाजत नहीं है। वहीं संदेशखाली में मह‍िला यौन ह‍िंसा मामले के ख‍िलाफ व‍िपक्षी पार्टी भाजपा सड़कों पर उतरी हुई है। जहां आज कई बीजेपी व‍िधायक संदेशखाली में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे, जिनको आईपीएस अधिकारी जसप्रीत स‍िंह ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बीजेपी विधायकों और पुल‍िस अध‍िकार‍ी के बीच बहस हुई।

BJP के लोगों की गिरी हुई हरकत- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर आईपीएस जसप्रीत सिंह का वीडियो शेयर करते हुए ल‍िखा, "आप मुझे ख़ालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है। IPS ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने ये बात कही। BJP के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए। दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए ख‍ालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी। ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है।''

आप मुझे खालिस्तानी कह रहे- IPS

वायरल वीड‍ियो में आईपीएस अध‍िकारी जसप्रीत सिंह ने कहा क‍ि आप मुझे खाल‍िस्‍तानी कह रहे हैं, मैं आपके ख‍िलाफ केस करूंगा।" साथ ही यह कहते हुए भी नजर आए "क‍ि मैंने आपके धर्म पर नहीं बोला, तो आप कैसे बोल सकते हैं। एक पुल‍िस अफसर ज‍िसने पगड़ी पहना और जो ड्यूटी कर रहा है, उसको आप खाल‍िस्‍तानी कह रहे हैं।

2016 बैच के IPS अधिकारी हैं जसप्रीत

आपको बता दें कि जसप्रीत सिंह 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जसप्रीत सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल पुलिस में विशेष अधीक्षक (खुफिया ब्यूरो) के पद पर तैनात हैं। 

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1