Noida: लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेश अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाताओं को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जहां सबसे पहले उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर यूपी की सियासत में हलचल मचा दी थी, वहीं अब भाजपा ने एक साथ 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। गौतम बुद्ध नगर से एक फिर डॉ.महेश शर्मा पर भरोसा जताया है। लेकिन इस बार गौतम बुद्ध नगर में महेश शर्मा की जीत थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसको लेकर किसान और स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से नाराज हैं।
किसानों की मांग पर चुप्पी पड़ सकती है भारी
गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ी संख्या में किसान सरकार और प्रशासन से नाराज हैं। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। किसानों को मुआवजा, रोजगार, प्लॉट जैसे कई मुद्दे हैं, जो कई बार आश्वासन के बाद भी नहीं पूरे हुए हैं। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। किसान पहले से ही इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतने की धमकी दे चुके हैं। वहीं, सबसे अधिक किसान यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं, क्योंकि इन्होंने कभी समर्थन नहीं दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन में विधायक और सांसद कभी नजर नहीं आए और न ही कोई आश्वासन दिया। जिससे यह मुद्दा भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो मुद्दा बन सकता है गले की हड्डी
इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी दिनों से मेट्रो चलाई जाने की मांग लोग कर रहे हैं। एक साल से अधिक समय से स्थानीय लोग हर सप्ताह प्रदर्शन कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो शुरू करने की मांग उठाते हैं। क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है और आवागमन की सुविधा न होने से लोगों में रोष है। जबकि सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मांग को लेकर अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में मतदान के समय भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अपना रोष जाहिर कर सकते हैं।
समय पर फ्लैट रजिस्ट्री और पजेशन न मिलना बड़ा मुद्दा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में लगातार सोसाइटियां बस रही हैं और लगातार ऊंची इमारतें भी बन रही हैं। जिनके लाखों खरीदार हैं। लाखों लोगों को बिल्डरों ने फ्लैट तो बेच दिए हैं लेकिन इन्हें रजिस्ट्रे से लेकर पजेशन मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही है। लगातार मांग करने के बाद सरकार ने यह मुद्दा सुलझाने की कोशिश की है और बिल्डरों को सहूलियत दी है। जिसकी वजह से अब कुछ लोगों के फ्लैट के रजिस्ट्री होने लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत बड़ा तबका है, जो रजिस्ट्री के लिए धक्के खा रहा है। ऐसे में ये लोग भी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। इस मुद्दे पर सत्तारूढ भाजपा को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। क्योंकि पूरी जीवन की कमाई लगाने वाले दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुए हैं।
New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने काफी कशमश के बाद रविवार देर रात 111 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें उत्तर प्रदेश 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में कई पूर्व सांसदों के नाम काटे गए हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे पीलीभीत सांसद वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा को टिकट कटा है। इसी तरह गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है।
भाजपा ने इस बार रामायण की ससुराल मेरठ से रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। सुलतानपुर से मेनका गांधी, अलीगढ़ से सतीश गौतम और बाराबंकी से राजरानी रावत को दोबारा मैदान में उतारा है। वहीं, वर्तमान में योगी सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग, कानपुर से रमेश अवस्थी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबद से सर्वेश सिंह, बंदायूं से संघमित्रा की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बहराइच से अरविंद गोड को टिकट मिला है।
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम इस लिस्ट में नहीं है।
पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची
पहले चरण चुनाव के लिए सैयद शौकत गयूर पांपोर, अर्शीद भट राजपोरा, जावेद अहमद कादरी शोपियां, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से टिकट मिला है। वहीं, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग, शगुन परिहार किश्तवाड़, गजय सिंह राणा डोडा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा, सोफी यूसुफ शानगुस, अनंतनाग वीर सराफ से चुनावी मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण के कैडिंडेट
इसी तरह दूसरे चरण में थन्नामंडी (अजजा) सीट से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (अजजा) सीट से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली सीट से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) मुर्तजा खान चुनाव लड़ेंगे।वहीं, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (अजजा) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फीकर आली को टिकट मिला है।
तीसरा चरण के प्रत्याशी
तीसरे चरण में बिलावर से सतीश शर्मा और बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा सीट से राजीव जसरोटा , हीरनागर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ (अजा) सीट से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ (अजा) से घारु राम भगत, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना और जम्मू पूर्व युद्धवीर सेठी पर भाजपा ने दांव खेला है। ऊधमपुर पश्चिम सीट पर पवन गुप्ता, चिनानी विधानसभा क्षेत्र से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (अजा) सीट से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल को टिकट मिला है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022