द्रविड़ से पंगा लेने वाले ईशान किशन पर होगा बड़ा एक्शन, BCCI ने बनाया ये प्लान

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के रणजी में ना खेलने पर BCCI भड़का। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में रेस्ट लेकर टीम से बाहर हुए ईशान की वापसी नहीं हो पाई, जिससे BCCI नाखुश है.

दुनियाभर में टी20 लीग खेली जाती है जिसमें खिलाड़ी जमकर पैसा कमाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता है। यहां पर खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी दूसरे लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती है। भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट या किसी और फॉर्मेट से ज्यादा आईपीएल अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें अच्छा पैसा मिलता है। इसके लिए खिलाड़ी महीनों तैयारियों करते हैं, लेकिन अब BCCI ने ऐसे खिलाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है।

BCCI खिलाड़ियों पर सख्त

बीसीसीआई का खिलाड़ियों के लिए कहना है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जरूर खेलनी चाहिए और जो अनफिट खिलाड़ी है उनको राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाकर रिहैब कराना चाहिए। रणजी ट्राफी में खेलने के लिए अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई सूचित कर देगा। जो खिलाड़ी किसी नेशनल ड्यूटी पर है या अनफिट हैं, या रीहैब से गुजर रहे हैं, सिर्फ उनको ही रणजी ट्राफी खेलने के लिए छूट दी जाएगी।

ईशान किशन पर BCCI की सख्ती

बता दें कि हाल ही में भारतीय विकेट कीपर ईशान किशन के रणजी में ना खेलने पर जमकर बवाल हुआ था। दरअसल ईशान को रणजी में खेलने की जगह बड़ौदा में अपने आईपीएल कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में रेस्ट लेकर वह टीम से बाहर हो गए थे, तब से उनकी वापसी नहीं हो पाई थी।

ईशान के इस रवैये पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यदि ईशान को वापस आना है तो पहले उनको रणजी खेलना पड़ेगा। इसके बाद झारखंड की टीम कई रणजी मैचों में उतरी, लेकिन ईशान एक बार नहीं दिखाई दिए। ठीक वैसा ही रवैया हार्दिक पंड्या का भी रणजी ट्राफी को लेकर है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बीच में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। तब से उनकी रिकवरी की कई वीडियोज सामने आ चुके हैं, और अब आईपीएल से उनकी वापसी की खबर आ रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह सालों से नहीं दिखे हैं।

By Super Admin | February 12, 2024 | 0 Comments

केएल राहुल के वीडियो शेयर करने पर भड़का BCCI, बोला- फिट नहीं तो क्यों शेयर किया वीडियो

क्रिकेटर केएल राहुल ने कुछ दिन पहले वीडियो शेयर करने पर BCCI भड़क गया, बोला फिट नहीं हैं तो बैटिंग का वीडियो क्यों शेयर किया इससे गलत सिग्नल मिलता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर BCCI ने कई सवाल उठाए हैं। बोर्ड के अधिकारीयों ने इस पर कहा है कि केएल राहुल अगर फिट नहीं हैं तो वह सोशल मीडिया में अपनी बैटिंग का वीडियो क्यों पोस्ट कर रहे हैं, इस तरह से वह बोर्ड को गलत सिग्नल दे रहे हैं।

टीम इंडिया के दमदार बैटर राहुल को इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनको आखिरी 3 टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन बीते सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल फिट नहीं हैं और वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

राहुल के इलाज में मेडिकल टीम की गलती

BCCI ऑफिशियल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर BCCI मेडिकल टीम को पता था कि राहुल की चोट गंभीर है तो उन्होंने राहुल को स्क्वॉड में शामिल करने की छूट दी ही क्यों? और खिलाड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग की वीडियो पोस्ट कर गलत सिग्नल क्यों भेज रहे हैं?'

बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग का वीडियो शेयर किया था। इस पर BCCI अधिकारी का कहना है कि राहुल के वीडियो शेयर करने से लगता है कि वह खेलने के लिए फिट हैं।

राहुल की सेहत में है काफी सुधार

बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। राहुल के साथ दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले रवींद्र जडेजा को भी स्क्वॉड में जगह मिल गई है। लेकिन BCCI ने कहा है कि दोनों की फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही उनको मैच में खेलने दिया जाएगा।

अब सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया हैं। वह काफी जल्दी रिकवर हो जाएंगे और अभी वह 90%फिट हो चुके हैं और बेंगलुरु में रहकर NCA की निगरानी में रिकवरी करेंगे।

डेब्यू कर सकते हैं सरफराज

बता दें कि केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब ये क्लीयर हो गया है कि तीसरे टेस्ट में सरफराज खान या देवदत्त पड्डिकल डेब्यू करने वाले हैं। तो वहीं दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार नंबर-4पर उतरेंगे और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद नंबर-5 में सरफराज या पड्डिकल में से किसी एक को मौका दिया जाएगा।

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

14 महीने बाद क्रिकेट खेलने के लिए फिट हुए Rishabh Pant, BCCI ने दिखाई हरी झंडी

आईपीएल 2024 का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को कबसे है. सभी आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे है. ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इंडिया टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज जल्द ही वापसी कर सकते है. जी हां ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो गए है. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें फीट भी घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है.

BCCI की घोषणा
इस दौरान बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को फिट घोषित करते हु कहा कि "30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के रिहैब से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है. बता दें कि, ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब करीबन 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत को बीसीसीआई 2024 ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले वक्त में अब ऋषभ पंत क्रिकेट खेल सकते है

IPL का रिकॉर्ड
वहीं, अगर आईपीएल के आंकड़ों के बारे में बात करें तो ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं.  अलावा 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1