Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक इंजीनियरिंग के छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की। इसके साथ ही छात्र के परिजनों को सूचना भी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक बीटा 2 थाना क्षेत्र निम्बस 2 सोसायटी में बीटेक सेकेंड इयर का छात्र आदित्य त्रिपाठी अपने तीन साथियों के साथ रह कर लॉयड कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को दोनों दोस्त बाहर गए थे और आदित्य ही केवल फ्लैट पर था। जब साथी फ्लैट में पहुंचे तो देखा कि आदित्य का शव पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस की गुत्थी हत्या और आत्महत्या में उलझी हुई है। पुलिस ने बरेली में रहने वाले मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024